जहां झुग्गी वहीं पर मकान का वायदा आखिर कब होगा पूरा : संजय गौड़
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : हर चुनाव से पहले झुग्गीवालों से वायदा किया जाता है जहां उनकी झुग्गी हैं उन्हें वहीं मकान दिया जाएगा | लेकिन क्या केंद्र सरकार और राज्य सरकार यह बता सकती है आखिर इस योजना के तहत अभी तक कितने लोगो को मकान दिए गए | यह कहना है बाबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय गौड़ का | संजय गौड़ कहते है भगवान श्री राम को पक्की छत्त देने की बात करने वाले यह भी तो बताएं उन्होंने दिल्ली में कितने जरुरतमन्द लोगो को पक्की छत्त दी है |
संजय गौड़ कहते हैं कि दिल्ली की हकीकत यह है कि 675 झुग्गी झौपड़ी कालोनी दिल्ली में आज भी मौजूद है। कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने इन सेतु प्रोजेक्ट के तहत कालकाजी, कठपुतली कॉलोनी और वजीरपुर में जेलरवाला बाग में गरीब झुग्गी कैंपों में रहने वालों के लिए वहीं फ्लैट बनाने की योजना शुरु की। कालका जी का प्रोजेक्ट सितम्बर, 2013 में शुरू किया गया था जिसे 3 वर्षों में पूरा होना था। परंतु भाजपा की केन्द्र सरकार और केजरीवाल की दिल्ली सरकार असंवेदनशीलता के कारण यह प्रोजेक्ट 8 वर्षों में पूरा हुआ। उन्होंने वजीरपुर के जेलरबाग और कठपुतली कॉलोनी के प्रोजेक्ट का कार्य आज भी पूरा नही हुआ है |
संजय गौड़ ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार गरीबों को मकान देने की दिशा में हमेशा खोखले वायदे करती रही है, इनका जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा पूरी तरह खोखला साबित हुआ। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जहां झुग्गी वहीं मकान की घोषणा करने के बावजूद दिल्ली में किसी भी नए प्रोजेक्ट को शुरु करने की दिशा में कोई काम नही किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए और दिल्ली सरकार ने राजीव आवास योजना मिशन के तहत बनाऐ गए 46,000 फ्लैट अभी तक भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने गरीबों को आवंटित नही किए है।
संजय गौड़ ने कहा कि कालका जी में बने इन-सीटू प्रोजेक्ट के तहत फ्लैटों का अलॉटमेंट करके पति-पत्नी को संयुक्त मालिक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि
डीडीए द्वारा गरीब लोगों से 20 हजार रुपये रख-रखाव के डिमांड करना गैरकानूनी है, इतनी बड़ी राशि गरीब लोग कहां से देंगे। उन्होंने कहा कि डीडीए 20 वर्षों तक रख-रखाव शुल्क खुद वहन करे |