रजनीकांत की हेल्थ के लिए जब श्रीदेवी ने रखा था 7 दिन का व्रत, एक्टर के लिए साई बाबा के मंदिर जाकर टेका था माथा

0
46

रजनीकांत की हेल्थ के लिए जब श्रीदेवी ने रखा था 7 दिन का व्रत, एक्टर के लिए साई बाबा के मंदिर जाकर टेका था माथा

रजनीकांत और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की फिल्में हमेशा सुपरहिट रही हैं.

रजनीकांत को फैंस भगवान की तरह पूजते हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वो सालों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस करती है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस रिलीज के इंतजार में पलके बिछाए बैठ जाते हैं. फैंस के साथ कई सेलेब्स भी हैं जो उन्हें अपनी फैमिली की तरह ही मानते हैं. वो उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. एक बार रजनीकांत के लिए दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने व्रत रखा था. ये व्रत कोई 1-2 दिन का नहीं बल्कि पूरे सात दिन का था.

रजनीकांत की साल 2011 में फिल्म राणा की शूटिंग के दौरान तबीयत खराब हो गई थी. रिपोर्ट्स में उनकी कंडीशन को क्रिटिकल बताया गया था जिसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए सिंगापुर के एक हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया था. राणा फिल्म की शूटिंग के दौरान पहले दिन ही वो बहुत ज्यादा थक गए थे और उन्हें वोमिटिंग हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था.

श्रीदेवी ने सातों दिनों का रखा था व्रत

रजनीकांत को तबीयत खराब होने की वजह से 10 दिनों तक अस्पताल में रखा गया था. 10 दिन बाद वो डिस्चार्ज हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत के बड़े भाई सत्यनारायण राव गायकवाड ने बताया था कि स्ट्रिक्ट डाइट और वेट लॉस की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. रजनीकांत की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी इस वजह से उनकी दोस्त श्रीदेवी को बहुत चिंता हो गई थी. वो शिरडी साई बाबा प्रार्थना करने गई थीं. इतना ही नहीं उन्होंने रजनीकांत के जल्दी ठीक होने के लिए सात दिन का व्रत भी रखा था. वो पुणे में साई बाबा मंदिर भी गईं थीं.

बता दें रजनीकांत और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसमें चालबाज, फरिश्ते और जॉनी जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here