दर्द में Shah Rukh Khan ने की थी पठान की शूटिंग, घुटने में लगी थी चोट, बिना किसी को बताए करते थे ये काम
शाहरुख खान ने फिल्म पठान में काम किया था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में थे.
शाहरुख खान की पठान को फैंस ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. दीपिका पादुकोण संग शाहरुख की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. शाहरुख ने अपने लुक्स से लेकर बॉडी तक पर काफी वर्क किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान दर्द में थे. कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इस बारे में बात की है.
कभी किसी स्टेप को नहीं बदलते शाहरुख
शाहरुख खान के डेडिकेशन की तारीफ की. उन्होंने बताया कि शाहरुख ने दर्द में होने के बावजूद भी कभी भी कोरियोग्राफी चेंज करने की बात नहीं की. बॉस्को ने कहा, ‘हम स्वदेश से ही शाहरुख खान के साथ जुड़े हुए हैं. हमने सॉन्ग ये तारा वो तारा कोरियोग्राफ किया था. तब से अब तक उनके साथ शानदार एक्सपीरियंस रहा है. काम को लेकर उनकी कमिटमेंट ऐसी है कि वो कभी किसी स्टेप को न नहीं कहते हैं. वो सारे स्टेप करते हैं. पठान के दौरान घुटने में चोट लगने की वजह से वो दर्द में थे लेकिन उन्होंने कभी किसी को पता नहीं चलने दिया.’
आगे उन्होंने कहा, ‘झूमे जो पठान की शूटिंग के दौरान गलियों में पत्थरों पड़े हुए थे लेकिन उन्होंने कभी भी ये नहीं कहा कि वो अनकम्फर्टेबल हैं. उन्होंने बिना किसी शिकायत के सारे मूव्स किए. हमें ये भी नहीं पता था कि वो वैन में जाकर खुद को ठीक करते थे. वो कभी भी स्टेप चेंज करने के लिए नहीं बोलते थे. शाहरुख वो सब करते हैं जो आप उन्हें करने के लिए बोलते हैं.’
बता दें कि शाहरुख के सॉन्ग झूमे जो पठान को फैंस ने काफी पसंद किया था. दीपिका और उनके मूव्स वायरल हो गए थे. पठान जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. पठान ने 543 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं बॉस्को की बात करें तो वो इन दिनों विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज के सॉन्ग तौबा तौबा की कोरियोग्राफी को लेकर चर्चा में हैं.