अग्निवीरों के लिए आरक्षण का स्वागत किया जिलाध्यक्ष बिन्नी वर्मा नें

0
38

 

अग्निवीरों के लिए आरक्षण का स्वागत किया जिलाध्यक्ष बिन्नी वर्मा नें

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,सीआईएसएफ, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए यह घोषणा करी है कि पूर्व अग्नि वीरों को सीआईएसएफ, बीएसएफ और सीआरपीएफ में 10 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाएगा। सीएपीएफ में भी पूर्व अग्निवीरों के लिए कांस्टेबल के दस प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाएंगे। इस भर्ती में उन्हें पहली बार उम्र सीमा में पांच वर्ष और उसके उपरांत तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। उन्हें शारीरिक दक्षता की परीक्षा भी नहीं देनी होगी लेकिन फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा। इसी विषय पर बात करते हुए भाजपा नवीन शाहदरा जिले की महिला मोर्चा अध्यक्ष बिन्नी वर्मा ने कहा कि मैं इस फैसले का सम्मान करती हूं और यह फैसला बेहद ही शानदार फैसला है। बिन्नी वर्मा ने आगे कहा कि जो लोग अग्निवीर योजना के तहत चार साल तक सेवा दे देंगे उसके बाद उनके पास सीआईएसएफ, बीएसएफ और सीआरपीएफ में जाने का मौका होगा जिसमें उनके लिए आरक्षण की घोषणा भी कर दी गई है।

बिन्नी वर्मा ने आगे कहा कि जो लोग अग्निवीर योजना के तहत अपनी सेवा देना चाहेंगे यह फैसला उनके लिए एक प्रेरक के रूप में काम करेगा। जब हमने बिन्नी वर्मा से आगे पूछा कि विपक्षी पार्टियां शुरू से ही अग्निवीर योजना का विरोध करती आई है तो इस पर बिन्नी वर्मा ने कहा कि देखिए अग्निवीर एक बहुत ही बेहतर और बहुत ही बढ़िया योजना है और इस दस प्रतिशत के आरक्षण की घोषणा के साथ अग्निवीर योजना से जो लोग भी जुड़ेंगे उन्हें एक फायदा और मिलेगा, रही बात विपक्षी पार्टियों की जो इस अग्निवीर योजना का बार बार विरोध कर रही हैं तो मन ही मन वह भी इस बात को जानती हैं की अग्निवीर योजना भाजपा और नरेंद्र मोदी के द्वारा एक बहुत ही शानदार योजना बनाई गई है लेकिन अपनी आदत से मजबूर विपक्ष जानबूझकर इस योजना का विरोध कर रहा है क्योंकि विपक्ष यह बात जानता है कि अगर यह अग्निवीर योजना लागू होगी और लोगों को इसका लाभ मिलेगा तो लोग भाजपा और नरेंद्र मोदी की नीतियों से और भी ज्यादा जुड़ेंगे जो कि विपक्ष के लिए खतरा बनेगा।

बिन्नी वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार अपनी नीतियों के साथ साथ इस बात को भी सुनिश्चित करती है कि उनकी नीतियों से जनता को आगे अधिक से अधिक लाभ मिले और इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी भारत की जनता की सबसे चहेती पार्टी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here