जब रजा मुराद ने शूटिंग के दौरान इस एक्टर को जड़ दिए थे कई थप्पड़! वजह जान रह जाएंगे दंग

0
86

जब रजा मुराद ने शूटिंग के दौरान इस एक्टर को जड़ दिए थे कई थप्पड़! वजह जान रह जाएंगे दंग

Raza Murad Birthday Actor Had To Slap Ranveer Singh 24 Times For A Scene In  2018 Blockbuster Film Padmaavat Know Here Why | Raza Murad Birthday: जब रजा  मुराद ने शूटिंग के

बॉलीवुड के पॉपुलर खलनायक यानी रजा मुराद 72 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं. 5 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने एक एक्टर को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिए थे.

दिग्गज एक्टर रजा मुराद (Raza Murad) बॉलीवुड के मशहूर खलनायकों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अपने करियर में अधिकतर निगेटिव रोल किए हैं. कमाल की बात ये है कि 72 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने किरदारों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. 23 नवंबर को रजा मुराद का जन्मदिन होता है. इस खास मौके पर एक किस्सा सुनाते हैं जब रजा मुराद ने शूटिंग के दौरान एक एक्टर को एक-दो नहीं बल्कि कई थप्पड़ जड़ दिए थे.

रजा मुराद ने निभाया था खलनायक का किरदार

साल 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई थी, जिसमें रजा मुराद ने जलालुद्दीन खिलजी का रोल किया था. वहीं, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. फिल्म का एक सीन है जब रजा मुराद रणवीर सिंह को थप्पड़ मारते हैं. अगर आपने फिल्म देखी है, तो वो सीन आपको जरूर याद होगा. इस सीन की वजह से रणवीर सिंह को रजा मुराद से कई थप्पड़ खाने पड़ गए थे.

शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह को मारे थे कई थप्पड़

दरअसल, हुआ ये कि जब ‘पद्मावत’ की शूटिंग के दौरान रजा मुराद रणवीर सिंह को थप्पड़ मार रहे थे, तो संजय लीला भंसाली को सीन परफेक्ट नहीं लग रहा था. इसके चलते संजय लीला भंसाली ने पूरे 24 रीटेक करवाए. इस वजह से रजा मुराद को परफेक्ट सीन देने चक्कर में रणवीर सिंह को 24 थप्पड़ मारने पड़ गए थे.

साल 2018 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी फिल्म

बताते चलें कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), जिम सर्भ (Jim Sarbh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) जैसे सितारों ने काम किया था. रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म ‘पद्मावत’ ने 302 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 571 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. ये उस साल की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here