वापस ली गई Azam Khan से जमीन का क्या होगा? योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

0
84

Azam Khan से वापस ली गई जमीन का क्या होगा? योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

big blow to azam khan yogi government took back land from jauhar trust  cabinet approved decision - आजम खान को बड़ा झटका, योगी सरकार ने जौहर  ट्रस्‍ट से वापस ली जमीन, कैबिनेट

आजम खान से वापस ली गई जमीन का सरकार क्या करेगी, अब इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. योगी कैबिनेट ने इस बाबत अहम फैसला किया है.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी सरकार के पूर्व काबीना मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई कुछ जमीनें वापस ले ली हैं. इसका फैसला योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किया. रामपुर में स्कूल के नाम पर लीज़ पर दी गई भवन व 41 हजार 181 वर्ग फीट जमीन वापस ली गई है.

कैबिनेट में फैसला किया गया है कि इस भूमि को सरकार द्वारा वापस लिया जाएगा. इस भवन भूमि का स्वामित्व राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग मे निहित किये जाने का अनुमोदन किया गया है. बता दें कि साल 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद यह जमीन सपा नेता आजम खान को लीज पर दी गई थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर अब यह कार्रवाई की गई है.

भाजपा विधायक ने भी की थी शिकायत

दीगर है कि ट्रस्ट द्वारा लीज की शर्तों का पालन नहीं करने पर जमीन ट्रस्ट से वापस ली जाएगी. कैबिनेट ने जिला अधिकारी रामपुर की रिपोर्ट के आधार पर लीज निरस्त कर दी है. इसके बाद आज़म खान का सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल बन्द हो जाएगा. फिलहाल सपा महासचिव आजम खान इन दिनों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं.

बता दें इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना ने भी शिकायत की थी. सक्सेना ने शिकायत की थी कि जिस बिल्डिंग को जौहर यूनिवर्सिटी का कार्यालय संचालित करने के लिए लीज पर आजम खान ने लिया था उसमें आजम खान ने नियम शर्तों का उल्लंघन करते हुए उसमें अपना समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना रखा है और एक हिस्से में उन्होंने अपना रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित कर लिया है जो लीज की शर्तों का खुला उल्लंघन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here