पत्नी मोनलिसा पर प्यार लुटाते दिखे विक्रांत राजपूत, 7th वेडिंग एनिवर्सरी पर वीडियो शेयर कर लिखा प्यार भरा नोट

0
85

पत्नी मोनलिसा पर प्यार लुटाते दिखे विक्रांत राजपूत, 7th वेडिंग एनिवर्सरी पर वीडियो शेयर कर लिखा प्यार भरा नोट

मोनालिसा और विक्रांत राजपूत आज अपना शादी की सातवीं सालगिराह मना रहे हैं. ऐसे में विक्रांत ने अपनी वाइफ को विश करने के लिए एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

भोजपुरी सिनेमा से टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली मोनालिसा (Monalisa) की शादी को सात साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के पति विक्रांत राजपूत (Vikrant Rajput) ने उनके लिए एक बेहद प्यारा और रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके साथ एक स्पेशल नोट भी लिखा.

विक्रांत ने शेयर किया मोनालिसा के साथ स्पेशल वीडियो

विक्रांत राजपूत ने अपनी लाइफ के इस स्पेशल डे को और स्पेशल बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी खूबसूरत वाइफ मोनालिसा एनिवर्सरी विश की. इस वीडियो में विक्रांत ने मोनालिसा के साथ बिताए खास लम्हों को एकसाथ जोड़ा है.

वीडियो के साथ लिखा प्यार भरा नोट

विक्रांत के शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत मोनालिसा और विक्रांत की शादी की तस्वीर से होती है. जिसमें दोनों बिग बॉस के घर में दूल्हा-दुल्हन बनकर पोज करते दिखे. वीडियो शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा, “साथ के 16 साल, लेकिन शादी के सात साल. हम साथ बढ़ रहे हैं…कुछ प्यारी यादें…इतने सारे साल…शादी की सालगिरह की तारीखें…काम, प्यार, यात्रा के सुखद पल, और क्या नहीं…एक आदमी जो आपके साथ रानी की तरह व्यवहार करता है, वो जीवन में अपने आप में एक आशीर्वाद है…”

सेलेब्स और फैंस ने दी कपल को बधाई

विक्रांत और मोनालिसा के इस वीडियो पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं औऱ कमेंट सेक्सन में उन्हें सालगिराह की बधाई भी दे रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी इस वीडिय पर कमेंट करते नजर आए. एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी कमेंट सेक्शन में कपल की बधाई दी है.

बिग बॉस हाउस में हुई थी विक्रांत-मोनालिसा की शादी

बता दें कि बिग बॉस सीजन 10 मोनालिसा कंटेस्टेंट बनकर घर में आई थी. इसी दौरान विक्रांत ने मोनालिसा को शादी के लिए प्रपोज किया और दोनों ने नेशनल टीवी पर सात फेरे लेकर धूमधाम से शादी रचा ली थी. शादी के सात साल बाद भी दोनों एक-दूसरे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते दिखाई देते हैं.

भोजपुरी से टीवी में पहुंचीं मोनालिसा

वर्कफ्रंट की बात करें तो पहले मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव थी. लेकिन अब वो टीवी की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस अभी तक कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here