एक्टर ऋतिक रोशन और अभिनेता सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी और बहुत पसंद की गई थी। फिल्म का ट्रेलर दमदार है। एक मिनट 54 सेकंड का ये टीजर एक्शन से भरपूर है इसके अलावा इसमें दमदार डायलॉग्स भी हैं। इस फिल्म के टीजर को लोगों से लगातार प्यार मिल रहा है। हालांकि, फिल्म का टीजर अपनी रिलीज के कुछ ही घंटो में सबसे पंसद किया जाना वाला टीजर भी बनकर सामने आया है और इस तरह से इसने एक नया बेंचमार्क सेट किया है, जो किसी के लिए भी सरप्राइजिंग नहीं था। अब विक्रम वेधा के टीजर ने सभी प्लैटफॉर्म पर 30+ मिलियन व्यूज हासिल कर लिए है, जिससे फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट बेहद साफ है। ऐसे में फिल्म के टीजर को मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स को लेकर फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर्स ने अपनी खुशी जाहिर की हैं। फिल्म विक्रम वेधा के टीजर की शुरुआत होती है जहां एक कमरे में एक टेबल के सामने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन आमने सामने बैठे हैं। वेधा विक्रम को कहता हैं, ‘एक कहानी सुनाएं सर, सब्र और ध्यान दोनों से सुनिएगा। इस बार सिर्फ मजा ही नहीं ताज्जुब भी होगा।’ फिल्म में सैफ और ऋतिक के अलावा राधिका आप्टे, रोहित सरफ और योगिता बिहानी भी हैं। मालूम हो कि इसकी ऑरिजिनल फिल्म में एक्टर आर माधवन और विजय सेथुपति लीड रोल में थे। बता दें कि ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।