विद्या भारती प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह

0
93
विद्या भारती प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह
विद्या भारती प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह

विद्या भारती प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) :  गत तीन दिनों से चल रही खेल कूद की प्रतियोगिताएं आज मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य  राकेश गोस्वामी जी की समापन घोषणा के साथ संपन्न हुई। हिंदू शिक्षा समिति शंकर नगर दिल्ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिताओं मैं लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर गांधीनगर क्षेत्र के विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक पाल , कुलबीर  महामंत्री समर्थ शिक्षा समिति,अशोक गर्ग, खेलकूद प्रभारी दिल्ली प्रांत,  पवन कुमार ,एसडीएम पूर्व निगम पार्षद रमेश चंद्र गुप्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। इन सभी का स्वागत हिंदू शिक्षा समिति के  अध्यक्ष अरुण कृष्ण शर्मा , महामंत्री  विनोद शर्मा  व अन्य विद्यालय के अध्यक्ष  चंद्रकांत , नरेश अग्रवाल ,  लक्ष्मी नारायण शर्मा व प्रबंधक डॉक्टर लोकेश देव , सुरेंद्र पाल  एवम  ओंकार सिंह  ढाका ने किया।

इस भव्य समारोह में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था विशेष तौर पर जब विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों की प्राप्ति के समय वे मंच पर जाते थे तालियों की गड़गड़ाहट पूरे सभागार में गूंजती थी । छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए उद्धत कर रही थी। साथ ही में छात्र भैया बहनों के साथ आए संरक्षक आचार्य भी अपनी प्रसन्नता को करतल ध्वनि से व्यक्त कर रहे थे।

इस अवसर पर दिल्ली प्रांत विद्या भारती के संगठन मंत्री  रवि कुमार  ने कहा कि विद्या भारती खेल इतिहास की यात्रा 1951 से आज तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी है । विद्या भारती के विद्यालयों से निकले हुए खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त कर  देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। एवं  विद्या भारती के विद्यालयों के अंतर्गत चलने वाले विद्यालयों की अमिट छाप  विश्व के पटल पर अंकित कर रहे हैं। खेल हमारे दैनिक जीवन  की गतिविधियों  के अभिन्न अंग होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here