
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पर्यावरण चेतना को नीति-निर्माण के मूल में स्थापित किया है : हर्ष मल्होत्रा
दीपक गाबा ,संजय गोयल भी रहे मौजूद
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में भोलानाथ नगर स्थित लव कुश पार्क में मोदी सरकार के सेवा सुशासन संकल्प और ग़रीब कल्याणकारी योजनाओं के 11 वर्ष की उपलब्धि,पौधारोपण और प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कैंप आयोजित कर रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें 34 लोगों का रजिस्ट्रेशन मौके पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पर्यावरण चेतना को नीति-निर्माण के मूल में स्थापित किया है। वैदिक दर्शन से प्रेरित ‘प्रकृति रक्षति रक्षितः’ का विचार अब योजनाओं और अभियानों में स्पष्ट रूप से दिख रहा है। मिशन लाइफ हो या एक पेड़ मां का नाम, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम हो या नवीकरणीय ऊर्जा की क्रांति, भारत ने यह सिद्ध किया है कि पर्यावरण की रक्षा केवल योजनाओं का विषय नहीं, बल्कि अब यह ग्रासरूट पर बड़ा आकार ले चुका है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक गाबा ,विधायक संजय गोयल पार्षद भरत गौतम भी मौजूद रहे |
विधायक संजय गोयल ने बताया वर्ष 2014 में शुरू किए गए नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 40,481 करोड़ रुपए की 494 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनमें से 315 पूरी हो चुकी हैं। भाजपा शाहदरा ज़िला अध्यक्ष दीपक मदनलाल गाबा ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना के तहत 14 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के शहरों के लिए 7,293 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी।
हर्ष मल्होत्रा, संजय गोयल, दीपक गाबा, पार्षद भरत गौतम और मण्डल अध्यक्ष संजीव मदान ने प्रधानमंत्री के विचार को आत्मसात् कर “एक पेड़ मां के नाम” सभी ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा व भूषण ठाकर, भाजपा शाहदरा ज़िला प्रवक्ता भारत गौड़, ज़िला मंत्री डिंपल खन्ना, सुन्दर चौधरी, पूनम अरोड़ा, अशोक आहूजा व विशाल भारद्वाज सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।