Raja Raghuvanshi Murder Case: चेरापूंजी के झरनों के पास गिरफ्त में आई सोनम, क्राइम सीन रिक्रिएशन से खुली हत्या की साजिश

0
11

Raja Raghuvanshi Murder Case: चेरापूंजी के झरनों के पास गिरफ्त में आई सोनम, क्राइम सीन रिक्रिएशन से खुली हत्या की साजिश

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में अब तक की सबसे अहम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्राइम सीन का बारीकी से रिक्रिएशन किया और उसके आधार पर मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों को चेरापूंजी के वेई सावडोंग फॉल्स इलाके से हिरासत में ले लिया है। यह वही स्थान है, जहां राजा की हत्या की गई थी — एक पर्यटक स्थल, जहां सौंदर्य के बीच छिपा था एक खौफनाक अपराध।

मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सियेम ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम सीन रिक्रिएशन से पुलिस को घटना की टाइमलाइन और आरोपियों की भूमिका को सटीक ढंग से समझने में मदद मिली। जांच की शुरुआत उस स्थान से की गई जहां आरोपियों ने अपनी स्कूटी पार्क की थी। इसके बाद टीम व्यूपॉइंट तक गई, जहां हत्या को अंजाम दिया गया था। रिक्रिएशन में यह भी देखा गया कि वारदात के समय हर आरोपी कहां खड़ा था और किसने क्या किया।

रीक्रिएशन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि राजा पर तीन बार वार किया गया। पहला वार विशाल ने किया, जो जानबूझकर हल्का था। दूसरा वार आनंद द्वारा किया गया, और अंतिम तथा घातक वार आकाश ने किया था। तीनों वार क्रमबद्ध थे और पहले से तय योजना के तहत किए गए थे। यह क्रमशः हिंसा की गहराई और साजिश की गंभीरता को दर्शाता है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या में इस्तेमाल किया गया एक चाकू अब भी बरामद नहीं हुआ है। आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद उन्होंने चाकू को घटनास्थल के आसपास फेंक दिया था। फिलहाल एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीमें घटनास्थल पर तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि इस अहम सबूत को बरामद किया जा सके।

पुलिस को मिले अन्य सुरागों में यह भी सामने आया कि हत्या के बाद राजा रघुवंशी का मोबाइल फोन किसने लिया और उसे कैसे नष्ट किया गया। एसपी सियेम के अनुसार, सबसे पहले सोनम रघुवंशी ने फोन उठाया और बाद में विशाल ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया, जिससे कोई डिजिटल सबूत न बच पाए।

एसपी ने बताया कि क्राइम सीन का पुनर्निर्माण पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही, जिससे पूरे मामले की कड़ियां एक-दूसरे से जुड़ गईं हैं। हत्या की योजना, आरोपियों की भूमिका और सबूत मिटाने की कोशिश अब पुलिस के रिकॉर्ड में स्पष्ट रूप से दर्ज हैं और अभियोजन के लिए एक मजबूत आधार तैयार हो गया है।

पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया की तैयारी में जुटी है और उम्मीद है कि इस केस में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। यह हत्या न केवल एक प्रेम संबंध की जटिलता को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह भावनाओं के जाल में फंसकर युवा अपराध की खतरनाक राह पकड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here