Ulajh Box Office Collection Day 3: जाह्ववी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हालांकि फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही है. दरअसल ‘उलझ’ ना तो बॉक्स ऑपिस पर दमदार ओपनिंग कर सकी थी और ना अब वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करती दिख रही है.
सैकनिल्क की मानें तो ‘उलझ’ ने पहले दिन महज 1.15 करोड़ रुपए से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. दूसरे दिन भी फिल्म सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए ही बटोर पाई. अब तीसरे दिन यानी फर्स्ट संडे के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘उलझ’ ने अब तक महज 1.03 करोड़ रुपए की कमाई की है.
दिन | कलेक्शन |
---|---|
Day 1 | ₹ 1.15 करोड़ |
Day 2 | ₹ 1.75 करोड़ |
Day 3 | ₹ 1.03 करोड़ ** |
कुल | ₹ 3.93 करोड़ |
‘औरों में कहां दम था’ के साथ क्लैश
‘उलझ’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में सिर्फ 3.93 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ‘उलझ’ अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई है. अजय देवगन और तब्बू की ये फिल्म ‘उलझ’ से ज्यादा कमा रही है. तीन में ‘औरों में कहां दम था’ ने करीब 6 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
‘उलझ’- बजट, डायरेक्टर और स्टार कास्ट
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ एक थ्रिलर-ड्रामा है जिसका बजट 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म को सुधांशु सरिया ने जंगली पिक्चर्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, सचिन खेडेकर और आदिल हुसैन फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं.
‘उलझ’ की कहानी
‘उलझ’ में जाह्नवी कपूर एक आईएफएस अफसर के रोल में दिखी हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये देशभक्तों के एक परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक यंग आईएफएस अफसर की कहानी है. जो अपने करियर में अपने घर से दूर एक खतरनाक साजिश में ‘उलझ’ जाती है.