दिल्ली के मयूर विहार में मां-बेटे की नाले में गिरने से मौत पर सियासी घमासान, AAP के आरोपों पर BJP का जवाब

0
43

 

Delhi BJP response to AAP allegations on death of mother and son falling into Mayur Vihar drain   दिल्ली के मयूर विहार में मां-बेटे की नाले में गिरने से मौत पर सियासी घमासान, AAP के आरोपों पर BJP का जवाब 

Delhi Latest News: बीते दिनों मयूर विहार इलाके में बारिश के बाद हुए जल भराव के कारण एक 22 वर्षीय महिला अपने दो वर्षीय बच्चे समेत फिसल कर नाले में गिर गयी, जिस कारण उनकी मौत हो गयी थी. अब इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तन गयी है. जहां आम आदमी पार्टी सरकार के नेता इसे डीडीए के अधिकार क्षेत्र में आने वाला नाला बता कर उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी इसे मेयर और एमसीडी को बचाने की शर्मनाक कोशिश करार देते हुए आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के खिलाफ हमलवार बनी हुई है.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि दिल्ली के मेयर और एमसीडी, जिनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले मयूर विहार नाले में बुधवार रात एक महिला और उसके बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गई थी, को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि नाला डीडीए के अंतर्गत आता है और इसके लिए वे दिल्ली के उपराज्यपाल पर लापरवाही का झूठा आरोप लगा रहे हैं.

मयूर विहार नाला एमसीडी के अधीन

उन्होंने कहा कि, मां और बच्चे की डूबने से मृत्यु होना दुःखद है, लेकिन इन मौतों का राजनीतिक प्रचार के लिए उपयोग करना निंदनीय है. यह दुखद है कि प्रशासनिक स्पष्टीकरण के बावजूद कि 1350 मीटर के नाले में से 1000 मीटर से अधिक का क्षेत्र एमसीडी के अंतर्गत आता है, आप नेता डीडीए और दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

AAP नेता कर रहे झूठा प्रचार

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि आप नेता, मां और बच्चे की दुखद मौतों का दुरुपयोग करके झूठा प्रचार कर रहे हैं और इस अमानवीय राजनीति के लिए “आप” नेताओं को कभी माफ नहीं करेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here