घोंडा में किये गए दो हजार पौधे निशुल्क वितरित : श्री दत्त शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के आह्वान पर दिल्ली को हरी भरी व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली की सभी विधानसभाओं में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में घोंडा विधानसभा में पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा नें टीम के साथ लगभग 2000 पौधों का वितरण किया और साथ ही साथ लोगों से अपील की गई इन पौधों को लगाये और दिल्ली को हरा-भरा करने में अपना अहम योगदान दे । पेड़ है तो जीवन है |
श्री दत्त शर्मा नें कहा दिल्ली सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए अनेक योजनायें बना रही है | सरकार शहर में हृअली को बढ़ावा देने की कई योजनाओं पर काम कर रही है | जिसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार द्वारा निशुल्कपौधे वितरित कर पर्यावरण को बढ़ावा दिया जा रहा है | लोगो को इस ओर जागरूक भी किया जा रहा है | श्री दत्त शर्मा नें बताया गत दिनों ही प्रकृति के पास परिवार के साथ’ थीम के आधार पर दिल्ली में तीन सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का निर्णय भी इसी कड़ी के तहत लिया गया | दिल्ली सरकार का तीन फॉरेस्ट विकसित करने का फैसला दिल्ली में हरियाली को बढ़ाएगा | और दिल्ली की हवा को भी शुद्ध करेगा, दिल्ली सरकार के द्वारा तीन सिटी फॉरेस्ट को विकसित करने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा की दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने में और दिल्ली की जनता को साफ व स्वच्छ वातावरण देने में यह तीनों सिटी फॉरेस्ट ख़ास भूमिका निभाएंगे।