जलभराव की समस्या का निदान करने में नाकाम साबित हो रही है दिल्ली सरकार : संजय गौड़
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम जलभराव की समस्या का निदान करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है | आलम यह है कि सरकार और नगर निगम अपनी पूर्व की विफलताओं से भी सबक नहीं लेती | मानसून की पहली बरसात नें ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को आईना दिखा दिया था बावजूद इसके बाद भी ना तो दिल्ली नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम उठाये गए और ना ही दिल्ली सरकार द्वारा |
यह कहना है बाबरपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय गौड़ का | संजय गौड़ कहते है उस बरसात के बाद लगातार कई बारिस पड़ी और हर भार ही शहर जलभराव की गंभीर समस्या से जूझा | संजय गौड़ कहते हैं कि जलभराव को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तथाकथित “आश्वासन“ और “तैयारियां“ एक बार विफल हो गईं।
संजय गौड़ ने कहा कि भारी बारिश के कारण लगातार हो रहे जल भराव और यातायात की समस्या वास्तव में गैर-जिम्मेदारी और अक्षमता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि 29 जून, 2024 को मानसून की पहली बारिश में कई अंडरपास और सड़कें जलमग्न हो गईं थी । प्रगति मैदान सुरंग सहित, और भारी जल-जमाव हुआ। दिल्ली सरकार और एमसीडी ने बड़े पैमाने पर हर वर्ष होते जल जमाव और लोगों की परेशानियों से कोई सबक नहीं सीखा है। उन्होंने कहा कि मानसून में हर बारिश में दिल्ली के अधिकांश हिस्से जलमग्न होने के बावजूद पानी निकासी का कोई हल दिल्ली सरकार के पास नहीं है। संजय गौड़ कहते हैं निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने हाल ही में मानसून की तैयारियों की “समीक्षा“ करने के लिए पुराने रेलवे ब्रिज और यमुना बाजार की यात्रा के बाद कहा था कि सरकार बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए “युद्ध स्तर“ की तैयारी कर रही है, आज जब बारिश हुई तो जल-जमाव से निपटने की बहुत कम तैयारी की सभी पोल खुलकर जनता के सामने है।
संजय गौड़ ने कहा कि जलभराव, जाम नालियों और सीवरों का मुख्य कारण है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की सरकार और दिल्ली नगर निगम जिसपर भाजपा शासित थी अब आम आदमी पार्टी, किसी के भी संबंधित विभागों द्वारा गाद निकालने का काम कभी ठीक से किया ही नही, काम को सिफ दस्तावेजों में पूरा दिखा गया। उन्हांने कहा कि प्रत्येक वर्ष गाद निकालने के काम के नाम पर हजारों करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहे है और स्थिति हर वर्ष जनता
को परेशान करने वाली बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मंत्री आतिशी, जिनके पास कई महत्वपूर्ण विभाग हैं, वे अपनी जिम्मेदारी निभाने की जगह हर मामले को इवेंट बनाकर पेश करने की कोशिश करती दिखाई देती है। जैसे पानी की मांग के लिए जल सत्याग्रह, मुनक नहर कटने पर हरियाणा सरकार के साथ काम करने का बयान, जलजमाव पर बयान, आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जलजमाव जैसी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं। दिल्ली वासी चाहे बारिश हो या धूप, भीष्ण गर्मी हो या सर्दी, हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है। जिनके प्रति सरकार पूरी तरह निष्क्रियता की भूमिका निभा रही है।