हॉलीवुड के जानेमाने एक्टर टॉम क्रूज अब तक अपने फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है। खास तौर से टॉम खुद अपने स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह अपने अकमिंग फिल्म के लिए भी कुछ ऐसा ही करते नजर आए हैं। इस वीडियो में आप देख सकते है कि हवाई जहाज जमीन से काफी ऊंचाई पर उड़ रहा है। वहीं, एक्टर प्लेन पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पर कैमरे पर स्पीच देते हुए भी दिख रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो उनकी आगमी फिल्म मिशन इंपॉसिबलः डेड रिकॉनिंग पार्ट-1 का है। वीडियो में वह अपने स्टंट को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर टॉम का यह वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लगता है टॉम क्रूज का दिमाग खराब हो गया है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह आदमी लेजेंड है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या उन्हें मरने से डर नहीं लगता।’ इसके अलावा और भी यूजर उनके इस खतरनाक स्टंट पर हैरानी जता रहे हैं। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब टॉम ने इस तरह का कोई स्टंट किया है। इससे पहले भी वह अपनी फिल्मों में खतरनाक एक्शन करते दिख चुके हैं। कई बार इन स्टंट का उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। फिल्म के सीन करते वक्त कई बार वह गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं।