EVM मुद्दे पर कांग्रेस को टीएमसी की दो टूक! उमर के बाद अभिषेक बनर्जी बोले- ‘सिर्फ बयान देना काफी नहीं’

0
12
अभिषेक बनर्जी
EVM मुद्दे पर कांग्रेस को टीएमसी की दो टूक! उमर के बाद अभिषेक बनर्जी बोले- 'सिर्फ बयान देना काफी नहीं'

INDIA Alliance On EVM: ईवीएम के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन दो खेमों में बंटता नजर आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद गठबंधन के दूसरे नेता ने ईवीएम पर भरोसा जताया है और सहयोगी दलों को सीख भी दी है. तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार (16 दिसंबर) को ‘ईवीएम से छेड़छाड़’ पर जारी बहस के बीच सहयोगी कांग्रेस से खुद को अलग कर लिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने पार्टी से ‘कुछ बयान देने’ के बजाय ‘चुनाव आयोग को सबूत दिखाने’ के लिए कहा.

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा की मुझे नहीं लगता कि ईवीएम में किसी तरह कोई गड़बड़ी हो सकती है क्योंकि मैंने जितना चुनाव लड़ा है और देखा है उसमें ऐसी कोई गड़बड़ी सामने नहीं, अगर फिर भी किसी को लगता है कि किसी तरह गड़बड़ी हो सकती है तो चुनाव आयोग के सामने बताना चाहिए सिर्फ बयान दे देने से सही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप बूथ पर ढंग से कम करेंगे तो मुझे नहीं लगता किसी तरह की गड़बड़ी हो सकती है.

और क्या बोले अभिषेक बनर्जी?

वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा, “यह मेरी निजी राय है कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें चुनाव आयोग को इसकी विसंगतियों का डेमो दिखाना चाहिए. उन्हें (सबूत के तौर पर) कोई भी वीडियो चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए. चुनाव आयोग ने सभी को बुलाया भी है.” बनर्जी ने कहा कि यदि कोई ईवीएम रैंडमाइजेशन के दौरान अच्छा काम करता है, तो ईवीएम में हेरफेर के आरोप सत्य नहीं हैं, यहां तक ​​कि बूथ कार्यकर्ता भी मॉक पोल के दौरान इन ईसीएम का सत्यापन करते हैं.

‘ईवीएम के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं’

बनर्जी ने कहा, “मैं लंबे समय से जमीनी स्तर पर चुनाव करा रहा हूं. अगर कोई ईवीएम रैंडमाइजेशन के दौरान अच्छा काम करता है और बूथ कार्यकर्ता मॉक पोल के दौरान ईवीएम की जांच करते हैं या फॉर्म 17सी की समीक्षा करते हैं, जिसका इस्तेमाल मतों की गिनती के दौरान बैलट यूनिट या कंट्रोल यूनिट की जांच के लिए किया जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि इन आरोपों (ईवीएम में हेरफेर) में कुछ भी ठोस है.”

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था?

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम के इस्तेमाल पर अपनी सहयोगी कांग्रेस के आपत्ति जताने के आरोप को नकारते हुए कहा, “अगर आपको ईवीएम से समस्या है तो आपको उन समस्याओं पर लगातार काम करना चाहिए.” उन्होंने कहा, “आप जीतते समय चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं कर सकते और हारते समय ईवीएम को दोष नहीं दे सकते.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here