IND vs ENG 2nd T20: शमी की हुई वापसी तो कौन होगा बाहर? दूसरे टी20 के लिए भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

0
22
शमी
IND vs ENG 2nd T20: शमी की हुई वापसी तो कौन होगा बाहर? दूसरे टी20 के लिए भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

India vs England, 2nd T20I Chennai: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी शुरुआत की. भारत ने पहला मैच जीत लिया था. अब दूसरा टी20 मैच शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया मोहम्मद शमी को वापसी का मौका दे सकती है. शमी का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन वे चोट की वजह से काफी वक्त तक भारतीय टीम से बाहर रहे.

शमी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वे भारत के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 24 विकेट झटके हैं. शमी ने 101 वनडे मैचों में 195 विकेट झटके हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025  के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. शमी की पहले से तैयारी हो, इसके लिए टी20 के लिए भी मौका मिला. वे पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. लेकिन दूसरे मैच के लिए मौका दिया जा सकता है.

शमी की हुई वापसी तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कौन होगा बाहर –

अगर शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो रवि बिश्नोई को आराम दिया जा सकता है. बिश्नोई ने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर फेंके थे. इस दौरान 22 रन दिए थे. लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 विकेट झटके थे. वरुण दूसरे मुकाबले में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

भारत की दूसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here