रामायण का यह बलशाली पात्र एक दिन खाकर छह महीने के लिए सो जाता था,भाई के लिए कर दिया जीवन का बलिदान

0
75

एक दिन खाकर छह महीने के लिए सो जाता था रामायण का यह बलशाली पात्र, भाई के लिए कर दिया जीवन का बलिदान

रामायण के कई बलशाली पात्र रहे हैं, जैसे हनुमान, बाली, अंगद और इंद्रजीत. ऐसे ही एक पात्र था, जो न केवल बलशाली था, बल्कि वह अपनी अलग कहानी के लिए जाना जाता था.

आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म हिंदू धर्म की पौराणिक कहानी रामायण से प्रेरित है. ऐसे में फिल्म के किरदार को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है. फिल्म आदिपुरुष में कई किरदारों को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन धीरे-धीरे इससे भी पर्दा उठ जाएगा. रामायण के कई बलशाली पात्र रहे हैं, जैसे हनुमान, बाली, अंगद और इंद्रजीत. ऐसे ही एक पात्र था, जो न केवल बलशाली था, बल्कि वह अपनी अलग कहानी के लिए जाना जाता था.

रामायण के इस पात्र का नाम रावण का भाई कुम्भकर्ण है. पौराणिक कहानियों के अनुसार कुम्भकर्ण बेहद बलशाली था. उसने राम की वानर सेना के काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लकेंश का भाई कुंभकरण एक दिन खाना खाने के लिए उठाता था और फिर 6 महीने के लिए सो जाता था. कहा जाता है कि कुम्भकर्ण की मौत की वजह उसके समय से पहले उठना थी. ऐसा ही कुछ रामायण में भी हुआ था.

16 तारीख को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

दरअसल जिस वक्त राम रावण की सेना को चुनौती दे रहे थे, उस वक्त लंकापति ने भाई कुम्भकर्ण को समय से पहले उठा दिया था. जिसके बाद उसने राम की सेना के साथ युद्ध किया. यह भी कहा जाता है कि कुम्भकर्ण को अपने अंत के बारे में पहले से पता था, लेकिन बावजूद इसके उसने भाई रावण के लिए राम से युद्ध किया और इस युद्ध में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष अगले महीने 16 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here