180 करोड़ की मालकिन हैं बॉलीवुड की ये सिंगर, एक गाने की फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के गानों का हर कोई दीवाना है. फिल्मों में एक गाने को अपनी आवाज देने के लिए सिंगर मोटी फीस लेती हैं.
श्रेया घोषाल बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं. इनकी आवाज का हर कोई दीवाना है. श्रेया का नाम बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड सिंगर्स में शुमार है. सिर्फ आवाज ही नहीं सिंगर अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं. इनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी फेल हैं. सिंगर के गानों पर कैटरीना कैफ से लेकर ऐश्वर्या राय तक थिरक चुकी हैं. सिंगर ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गानों से नवाजा है. रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर की नेटवर्थ 180 से 185 करोड़ के बीच हैं. अपनी जादूई आवाज से श्रेया ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है. इयरफोन में सिंगर के गानें हर कोई सुनता है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक गाने के लिए सिंगर कितना कीमत लेती हैं.
फीस के मामले में रिहाना को देती है टक्कर
इंस्टाग्राम रील्स पर रिहाना शो का फीवर अबतक चढ़ा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ रिहना के शो रेट की चर्चा हो रही है. लेकिन अपनी इंडियन रिहाना भी किसी मामले में पीछे नहीं हैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार श्रेया घोषाल भी इंडियन करेंसी के हिसाब से रिहाना के रेट कॉर्ड को टक्कर देती हैं. श्रेया फिल्मों में एक गाने के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं. अंबानी प्री- वेडिंग फंक्शन में भी सिंगर ने परफॉर्म किया था. उनका सुपरएनर्जेटिक परफॉर्मेंस सबको पसंद आया था. इस कॉन्सर्ट में श्रेया घोषाल ने अपनी सोलो परफॉर्मेंस दी थी. इसके अलावा कुछ गाने मोस्ट अरिजीत सिंह के साथ डूएट भी गाए थे.
200 से ज्यादा गाने को दी आवाज
श्रेया घोषाल ने टेलीविजन सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में नजर आईं थी. इस सिंगिंग शो ने श्रेया घोषाल की किस्मत चमक गई थी. शो में बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को उनकी आवाज पसंद आई थी. एसएलबी ने ही श्रेया घोषाल को उनकी फिल्म ‘देवदास’ में गाने का मौका दिया था. इसी फिल्म से श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. अबतक सिंगर बॉलीवुड में 200 से ज्यादा गानें गा चुकी हैं. इतना ही नही श्रेया घोषाल ने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में गाने भी गाए हैं. बॉलीवुड में सिंगर ‘चिकनी चमेली’, ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘बैरी पिया’, ‘मेरे ढोलना सुन’, ‘ये इश्क है’ जैसे गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. इन गानों को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.