‘पहले भी भरोसा था और…’, यूपी की सियासी हलचल के बीच BJP विधायक ने CM योगी को बताया अपना नेता

0
48

BJP MLA from Campierganj Fateh Bahadur Singh called CM Yogi Adityanath as  his leader ANN |

 

‘पहले भी भरोसा था और…’, यूपी की सियासी हलचल के बीच BJP विधायक ने CM योगी को बताया अपना नेता

यूपी में बीजेपी की कलह पर गोरखपुर के कैम्पियरगंज से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किस साइड हैं. उन्होंने सीएम योगी को चुना है.

उत्तर प्रदेश में इस समय बीजेपी की आंतरिक कलह चर्चा का विषय बनी हुई है. माना जा रहा है कि यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कैम्पियरगंज से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

कैम्पियरगंज से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना नेता बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी पर पहले भी भरोसा था और आज भी विश्वास है. शुक्रवार को एक बयान जारी कर फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों की तरफ से मेरी जान-माल का खतरा बताया गया, जिसकी प्रशासन उच्च स्तरीय जांच एसटीएफ की तरफ से कराई जा रही है. लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

”सीएम योगी के साथ पहले भई था अब भी हूं”

कैम्पियरगंज से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मैं जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ के साथ पहले भी थे और अभी भी हैं. पिछले पाँच वर्षो से “वाई प्लस” की सुरक्षा भी मुख्यमंत्री योगी की तरफ से ही उपलब्ध कराई गई है.

”सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी का विकास हो रहा है”

बीजेपी विधायक फतेहबहादुर ने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ महराज के नेतृत्व में मैं पूरी तरह निष्ठा और आस्था के साथ विश्वास रखते हैं. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का उत्तरोत्तर चहुंमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है.

बीजेपी की कलह पर बोले कैम्पियरगंज से विधायक

केशव प्रसाद मौर्य ने हाल में ही बयान दिया था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है और उनके इस बयान से ही यूपी सियासत तेज हुई थी. इस बयान के बाद यूपी में बीजेपी दो खेमों में बंटती दिख रही है. पहले खेमा सीएम योगी का है तो वहीं दूसरा खेमा केशव प्रसाद मौर्य का है. अब कैम्पियरगंज से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने ये साफ कर दिया है कि वह किस साइड हैं. उन्होंने सीएम योगी को अपना नेता बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here