चुनावों की आहट से याद आया बढ़ाना है श्रमिकों का न्यूनतम वेतन : राजकुमार मेरोठिया
* अब तक कहाँ सोई थी सरकार
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का दिल जीतने का प्रयास किया है । सीएम आतिशी ने न्यूनतम वेतन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन प्रति माह 18,066 रुपये, अर्ध कुशल श्रमिकों का 19,929 रुपये और कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 21,917 रुपये होगा। इसी विषय पर बात करते हुए पड़पड जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री राजकुमार मेरोठिया ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी को सभी योजनाएं और वह सभी फैसले जिससे जनता का भला हो सकता है लेने याद आ रहे हैं जब आम आदमी पार्टी का कार्यकाल दिल्ली में पूरा होने वाला है।
मेरोठिया ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी से यह सवाल पूछता हूं कि पूरे दस सालों में आम आदमी पार्टी कहां थी, तब आम आदमी पार्टी को श्रमिकों के न्यूनतम वेतन को बढ़ाना याद नहीं आया? लेकिन अब जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में मात्र चार से पांच महीने रह गए हैं तब आम आदमी पार्टी को श्रमिकों के न्यूनतम वेतन को बढ़ाना याद आ रहा है।
राजकुमार मेरोठिया ने कहा कि यह फैसला आम आदमी पार्टी ने अपने राजनीतिक लोभ को सिद्ध करने के लिए लिया है क्योंकि आम आदमी पार्टी इस बात को जानती है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी कहीं ना कहीं इस बात को भी जानती है कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव जीतना आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल है इसलिए आम आदमी पार्टी ऐसे फैसले ले रही है जिससे वह जनता को अपनी तरफ आकर्षित कर सके, जनता को अपने प्रति लुभा सके। राजकुमार मेरोठिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जनता की चिंता नहीं है आम आदमी पार्टी को अपनी कुर्सी की चिंता है। मेरोठिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस बात का डर है कि दिल्ली की कुर्सी उनसे छीनी जा सकती है क्योंकि उन्होंने दिल्ली में कोई काम नहीं किया, दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया इसलिए अब आम आदमी पार्टी को सभी फैसले लेने याद आ रहे है।