आप शासन के कुप्रबंधन के चलते नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला : दर्शन सिंह
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आम आदमी शासित नगर निगम में कुप्रबंधन से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। गत दिनों जहां पहले ओल्ड राजेंद्र नगर और गाजीपुर में जलभराव से मौतें हुई थी वहीं अब नगर निगम के कस्तूरबा अस्पताल में डिलीवरी के समय अचानक बिजली गायब हो गई , और बिजली न होने से मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी करवाई , बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हुई उसे बच्चों के लिए बनाए गए नवजात गहन देखभाल इकाई में भेजा गया , वहां भी बिजली न होने के चलते उसको ढंग से ऑक्सीजन नहीं मिल पाई नतीजा उस मासूम नवजात की दुखद मौत हो गई । यह आरोप लगते हुए भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिला के पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह नें मामले की जांच की मांग की है |
भाजपा नेता दर्शन सिंह कहते हैं निगम की लापरवाही और कुप्रबंधन का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा कि दिल्ली के अस्पतालों में बिजली का कोई बैकअप नहीं है। और यह तब होता है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री दूसरे राज्यों में दिल्ली की चिकित्सा सेवाओं के नाम पर ढिंढोरा पीट वोट मांगते हैं। लेकिन सरकार और उनके अस्पताल दिल्ली के लोगो की जान नहीं बचा पा रहे हैं।
इस अस्पताल में कभी छज्जा झड़ कर गिर जाता है, कभी दीवारों से प्लास्टर गिर जाता है। यहां तक कि पीने के पानी का इंतजाम भी ढंग से नहीं है। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली निगम के इस अस्पताल की इस हालत के लिए कौन जिम्मेदार है | सरकार को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए और दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को मुवावजा दिया जाना चाहिए |