दिल्ली में 10 साल का बच्चा बैग में पिस्तौल लेकर पहुंचा स्कूल, जब टीचर को पता चला तो उठाया ये कदम

0
15

Delhi 10 year old boy reached school with pistol in his bag In Najafgarh teacher informed police दिल्ली में 10 साल का बच्चा बैग में पिस्तौल लेकर पहुंचा स्कूल, जब टीचर को पता चला तो उठाया ये कदम

 

Delhi News: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 10 साल के बच्चे के स्कूल बैग से पिस्तौल बरामद हुई है. बच्चा शनिवार (24 अगस्त) को अपने बैग में पिस्तौल रखकर स्कूल गया था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद छानबीन की गई तो पता चला कि पिस्तौल का लाइसेंस उसके पिता के नाम पर है, जिनकी कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. पिस्तौल का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और मामले की जांच की जा रही है.

 

पहले भी हुई ऐसी घटना
बता दें हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के पास से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ था. जानकारी के अनुसार छात्र ने कक्षा में बस्ते से निकालकर अपने साथियों को तमंचा दिखाया तो वह डर गए. साथी छात्रों ने इस बात की जानकारी स्कूल टीचर को दी. इसके बाद टीचर ने छात्र से तमंचा छीन लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

वहीं कुछ दिन पहले पहले राजस्थान के उदयपुर में एक छात्र स्कूल में धारदार चाकू लेकर पहुंचा था और साथी छात्र पर हमला कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान घायल छात्र की मौत हो गई. इस घटना के बाद उदयपुर में काफी बवाल हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here