राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने से बदल जाएगा लोकसभा का नजारा  : हाजी जरीफ

0
36
राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने से बदल जाएगा लोकसभा का नजारा  : हाजी जरीफ
राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने से बदल जाएगा लोकसभा का नजारा  : हाजी जरीफ

राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने से बदल जाएगा लोकसभा का नजारा  : हाजी जरीफ

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने से ना केवल कांग्रेस सांसदों का मनोबल बढ़ा है बल्कि इण्डिया गठ्बन्धन को लोकसभा में एक नई उर्जा मिली है | यह कहना है कबीर नगर से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ का | हाजी जरीफ कहते हैं राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आँखों में आँख डालकर बात करते है | और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे भय खाते हैं | राहुल गाँधी के यह पद संभालने से एन.डी,ए.सरकार पर समझों संकट के बादल आ गए है |

राहुल गाँधी बिना किसी भय के अपनी आवाज लोकसभा में बुलंद करते आये हैं और इस नई जिम्मेदारी से वे और मजबूती से जनता की आवाज संसद में रख सकेगें | हाजी जरीफ कहते हैं सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबा नहीं सकेगी | हाजी जरीफ कहते हैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का यह भ्रम भी दूर हो जाएगा एक अकेला सब पर भारी | अब उन्हें हर पल एक सशक्त विपक्ष का सामना करना पड़ेगा | सरकार की निरंकुशता पर लगाम लगेगी | सत्ता के कई बड़े
निर्णयों में सरकार को नेता विपक्ष के नाते राहुल गाँधी को विशवास में लेना होगा |

हाजी जरीफ नें  कहा कि जन नायक  राहुल गांधी  के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने पर हम उन्हें  शुभकामनाऐं देते है। इसके बाद राहुल गाँधी संसद में तानाशाह भाजपा सरकार की लोकतांत्रिक मर्यादाओं से हटकर काम करने की कार्यशैली पर लगाम लगाने और देश के गरीब, पिछड़े मजबूर, मध्यम वर्ग, निम्न वर्ग तथा भाजपा सरकार से हताश बेरोजगार, युवाआें, महिलाओं, श्रमिकों, किसानों को न्याय दिलाने के लिए परिपक्वता के साथ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश राहुल गांधी की ओर देख रहा है, हमें अपने प्रयासों से संगठन को मजबूत बनाकर अगले देशवासियों के हितों, अधिकारों और उनके कल्याण के लिए काम करना है ताकि अगली बार कांग्रेस बहुमत के साथ केन्द्र में अपनी सरकार बनाऐंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here