उत्तर पूर्वी दिल्ली का सफाई सिस्टम हुआ बेहाल : हाजी जरीफ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली की मेयर बार-बार घोषणा करती है कि दिल्ली के सफाई सिस्टम को सुधारने के लिए एक खास अभियान चलाया हुआ है और नगर निगम की तरफ से एक ऐप भी जारी किया हुआ है जिसके माध्यम से राजधानी का सफाई सिस्टम बेहतरीन बनाया जा चुका है लेकिन यह कोरी बकवास है | यह कहना है कबीर नगर से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ का | हाजी जरीफ कहते है उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र भी दिल्ली का एक अहम हिस्सा है | बिना उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिल्ली अधूरी है और यहाँ का सफाई सिस्टम एकदम लचर है | आलम यह है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा |
हाजी जरीफ कहते है इस क्षेत्र के निवासियों के साथ निगम और दिल्ली सरकार द्वारा भेदभाव किया जाता है | दक्षिणी दिल्ली के अनेक वार्डों में कूड़ा उठाने के लिए दस से बारह-बारह टिप्पर दिए हुए हैं जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली के वार्डों में यह संख्या आधी रह जाती है | और उनमें से भी कई टिप्पर मिस मार जाते हैं कारणवश सफाई सिस्टम लचर बना हुआ है | हाजी जरीफ कहते हैं उन्होंने अपने वार्ड कबीर नगर के तहत अपने निजी फंड से चार टिप्पर कूड़ा उठवाने के लिए लगवाए हुए है और हम खुद अपने संसाधन जुटा सफाई अभियान चलाते हैं | हाजी जरीफ नें कहा उनके वार्ड के तहत एक ढलाव घर था उसे भी बंद करा दिया गया है और उसके स्थान पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है | हाजी जरीफ नें बताया उन्होंने यह मामला सदन की बैठक में भी उठाया है देखना है निगम इसपर क्या एक्शन लेती है | हाजी जरीफ कहते हैं निगम का चुनाव हुए दस माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन हालत जस के तस हैं |