दिलशाद गार्डन में लगाया गया स्वास्थ्य जाँच शिविर : नरेंद्र छाबड़ा

0
71

दिलशाद गार्डन में लगाया गया स्वास्थ्य जाँच शिविर : नरेंद्र छाबड़ा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : समाज सेवा तथा अन्य सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था मोहित बंसल चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर तथा लाइंस क्लब के सहयोग से मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने दिलशाद गार्डन क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया | उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी नरेंद्र छाबड़ा नें बताया स्वाथ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों नें अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करायी | उन्होंने बतया इस मौके पर आँखों,दांतों के अलावा अन्य बीमारियों तथा खून आदि की जांच लोगो नें करायी |

इस अवसर पर  आंखों की जांच नज़र के चश्मे का फ्री वितरण भी किया गया , दांतों की जांच, खून की जांच,  शुगर हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल , फिजियोथेरेपी का परामर्श  फ्री किया गया  इसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सी.ए. प्रदीप सिंघल  ने शुरू वात की  इसमें मोहित बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से संस्थापक  राकेश बंसल  ने कहा ऐसे कैंप ट्रस्ट के माध्यम से लगते रहेगें |

लायन  नरेंद्र छाबडा  ने कहा की आँखों की जांच के बाद अगर जरूरत पड़ी तो आँखों को फ्री ऑपरेशन लायन अस्पताल  में फ्री होगा इस मौके पर  डॉक्टर
अनिल गुप्ता,लें अतुल अग्रवाल , जगदीश आहूजा,  नर्गिस गुप्ता,  विनीत जैन, पंकज गोयल, सतीश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे | आँखों के चश्मे के साथ टी शर्ट  और लोअर भी दिये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here