रायशुमारी के शेर जनता ने किये ढेर हाईकमान करेगा उलटफेर

0
422
रायशुमारी के शेर जनता ने किये ढेर हाईकमान करेगा उलटफेर
रायशुमारी के शेर जनता ने किये ढेर हाईकमान करेगा उलटफेररायशुमारी के शेर जनता ने किये ढेर हाईकमान करेगा उलटफेर

रायशुमारी के शेर जनता ने किये ढेर हाईकमान करेगा उलटफेर
प्रत्याशी तो वही बनेगा जो शाह ,मोदी को भायेगा
– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,हेडलाइंस पढ़ कर आप सोच रहे होंगें हम भी शेयरो शायरी करने लगे ,नहीं भाई ऐसा बिलकुल नहीं है हम इस पचड़े में कभी नहीं पड़े ,कभी कभार हम हमारे उर्दू पत्रकारिता के साथी नुसरत जहीर भाई से जरुर नज्म तथा गजल सुन लेते थे | आज तो हम भारतीय जनता पार्टी में सांसद चुनाव के लिए की जा रही रायशुमारी की चर्चा कर रहे हैं | यह रायशुमारी पूरे मुल्क में हो रही है |और एक दो नहीं तीन-तीन टीमें इस काम में लगी हैं और कुछ हाई
प्रोफाईल मामलें में तो चार- चार भी चल रही है |

यह काम अंतिम चरण में है इन सबका मिलान करके ही हाईकमान की हरी झंडी मिलनी है | समझ गए ना आप पूरा फिल्टर होने के बाद ही मिलेगी भाजपा में लोकसभा की टिकिट | जिला स्तर पर चल रही रायशुमारी में जिला अध्यक्ष,जिले के महत्वपूर्ण पदाधिकारी ,प्रदेश टीम के पदाधिकारी ,पर्यवेक्षक क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़े लोग और कुछ और महत्वपूर्ण लोगों के विचार जानने के लिए टीमें आई और अपना काम करके गई,कुछ लोगो से फोन पर भी राय ली गई | किस किस से राय लेनी है यह mफोर्मेट पार्टी की तरफ से निर्धारित है |

आज हम केवल यमुनापार की दोनों सीटो की चर्चा कर रहे हैं | दोनों सीटो से पार्टी के सेलिब्रेटी चेहरे सांसद है दोनों के क्षेत्र में प्रदेश सन्गठन से जुड़े कई कई कद्दावर नेता रहते हैं और लोकसभा का चुनाव भी लड़ना चाहते हैं | रायशुमारी दिल्ली के नेता कर रहे हैं और उन लोगो से ही राय ली जा रही है जिनमें से ज्यादातर प्रदेश नेत्रत्व द्वारा ही नियुक्त किये गए हैं लिहाजा प्रभावशाली लोगो से मुक्त हो वे अपनी राय देंगें इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता | लेकिन पार्टी नें नेताओं से अलावा जनता से भी कई-कई सर्वे कराएँ है जो अभी भी कई स्थानों पर जारी है और उन टीमों के बारे में ना तो प्रदेश नेत्रत्व को पता है और ना ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को |

सूत्रों का दावा है पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से जहां प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ,महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को ज्यादातर लोगो नें अपनी पसंद बताया है तो कुछ लोगो नें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन के साथ साथ गौतम गंभीर का नाम भी लिया है | तो एक दो लोगो ने रोहन जेतली का नाम लिया है | लेकिन जनता के बीच कराए गए सर्वे में गौतम गंभीर अभी भी नम्बर वन के पायदान पर हैं | खासतौर से युवा वर्ग उनके साथ खड़ा दिख रहा है | लेकिन उत्तर पूर्वी में आधे से ज्यादा लोगो नें मनोज तिवारी का नाम लिया है ,कई लोगो नें विधायक अजय महावर तथा गुर्जर नेता सांसद रमेश बिधूड़ी तो कुछ लोगो नें गुर्जर नेता पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार बल्लन का भी नाम लिया है एक-दो लोगो नें महंत नवलदास का तो कुछ नें कपिल मिश्रा की पैरवी की है लेकिन जनता के दरबार में मनोज तिवारी के नम्बर कम आंके जा रहे है | कुल मिलाकर भाजपा में यह कवायद तेजी से चल रही है और जल्द ही पार्टी सभी सर्वों का मिलान कर हाईकमान को सौंप देगी | प्रत्याशी बनाते समय गठ्बन्धन के प्रत्याशियों से भी तुलना की जायेगी कहीं सारी कसरत बेकार ना चली जाए | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here