हाईकोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश हुआ पुलिसकर्मी, अस्पताल में तोड़ा दम

0
100

दिल्ली हाईकोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश हुआ पुलिसकर्मी, अस्पताल में तोड़ा दम

पुलिस ने कहा कि सहायक उप-निरीक्षक बूटा राम के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान पर दाह संस्कार के लिए जैसलमेर ले जाया जाना है.

दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की मंगलवार को उच्च न्यायालय में मामले की कार्यवाही में भाग लेने के दौरान मृत्यु हो गई. दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी. सहायक उप-निरीक्षक बूटा राम बादली पुलिस स्टेशन में तैनात थे. बूटा राम साल 2017 में भलस्वा डेयरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले की कार्यवाही में शामिल होने के लिए उच्च न्यायालय गए थे.

एएसआई हुए बेहोश 

चश्मदीद लोगों के मुताबिक, एएसआई अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. पुलिस ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए पास के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

बूटा राम, वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में प्रमोशनल कोर्स भी कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान पर दाह संस्कार के लिए जैसलमेर ले जाया जाना है, उनके अंतिम संस्कार की उचित व्यवस्था की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here