दिल्ली की जनता दिल से है भाजपा के साथ : रीना माहेश्वरी
* पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,दिल्ली में अबकी बार आ रही है भाजपा की सरकार जी हां ऐसा कहना है अशोक नगर वार्ड की निगम पार्षद रीना माहेश्वरी का। आगामी विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए रीना माहेश्वरी ने कहा कि अबकी बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है लोग दिल से भाजपा के साथ खड़े हैं और इसी के साथ दिल्ली में वो विकास होगा जो पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट नीतियों के कारण रुका हुआ था।
रीना माहेश्वरी ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ फरेब किया है। रीना माहेश्वरी ने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के ऊपर भरोसा जताते हुए उनको दिल्ली की सत्ता पर बिठाया था यह
सोच कर की वह दिल्ली का विकास करेंगे लेकिन आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने तो इसके विपरीत पिछले 10 सालों में दिल्ली का विनाश ही कर दिया चाहे वह जगह जगह गली गली शराब के ठेके खुलवाना हो या नीति के नाम पर करोड़ों रुपयों का घोटाला करते हुए अपने मंत्रियों की जेबों को भरना हो या फिर जनता के पैसों से अपने लिए शीश महल बनवाना हो।
रीना माहेश्वरी ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के भरोसे को पूरी तरह से तोड़ दिया है और अपने कुशासन, अपने भ्रष्टाचार और अपनी ख़राब नीतियों से इस बात को साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े घोटालेबाज हैं जिनका सिर्फ यही उद्देश्य था कि किसी तरीके से वह दिल्ली की सत्ता पर बैठ जाएं और उसके बाद घोटाले करके अपनी और अपने मंत्रियों की जेबों को भरें।
रीना माहेश्वरी ने कहा कि इस बात का सबसे बड़ा साक्ष्य यही है कि 10 सालों से दिल्ली में राज करने के बावजूद आज आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता से अपने काम पर नहीं बल्कि नई नई योजनाओं की घोषणा करके उन पर वोट मांग रही है जो इस बात को दिखाता है कि आम आदमी पार्टी के पास जनता को अपने द्वारा किए गए काम है ही नहीं बताने को और होंगे भी कैसे? क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 सालों में कोई काम किया ही नहीं, उन्होंने तो सिर्फ घोटाला किया है, जनता के साथ धोखा किया, जनता को प्रताड़ित किया है।