‘बिग बॉस ओटीटी’ का नया सीजन होगा खास, जब अनिल कपूर लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास, देखें प्रोमो
हर साल बिग बॉस ओटीटी और कलर्स पर छाया रहता है. इस बार ‘बिग बॉस सीजन 3’ इस जून आने वाला है. इस शो के होस्ट अनिल कपूर होंगे और इसका प्रोमो जारी किया गया है.
रिएलिटी शो बिग बॉस काफी सालों से टीवी पर छाया हुआ है. पिछले कुछ साल से बिग बॉस ओटीटी आने लगा है और लोग इसे भी काफी पसंद करने लगे हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव थे और उसके बाद से ‘बिग बॉस ओटीटी’ ज्यादा फेमस हुआ है. ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ जियो सिनेमा पर आएगा और इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है. साथ में अनिल कपूर की झलक भी दिखाई गई और किस महीने ये शो आएगा इसकी भी जानकारी दी गई है.
सलमान खान ने अब तक बिग बॉस के लगभग सभी सीजन होस्ट किए हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी का एक सीजन करण जौहर ने होस्ट किया तो दूसरा सीजन सलमान खान ने होस्ट किया. अब ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ आएगा और इसे अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं.
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ होस्ट करेंगे अनिल कपूर
जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया, ‘एक नया होस्ट बिग बॉस ओटीटी के नये सीजन के लिए. और बिग बॉस की तरह, इनकी आवाज ही काफी है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इस जून जियो सिनेमा प्रीमियम पर आ रहा है.’
जून 2024 की किसी भी तारीख से ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का आगाज हो सकता है. इस बार करण जौहर और सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर शो को होस्ट कर रहे हैं मेकर्स ने प्रोमो के जरिए इस बात को कंफर्म कर दिया है. इस प्रोमो को देखकर सलमान खान के फैंस को झटका लग सकता है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ का पहला सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था, ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन सलमान खान ने ही किया था लेकिन अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन अनिल कपूर होस्ट करेंगे.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में किसी भी कंटेस्टेंट्स का नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो में आशीष शर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे, शहजादा धामी, विक्की जैन, शीजान खान और अरहान बहल जैसे सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ सकते हैं. हालांकि, असल में कौन-कौन इस शो में शामिल होगा ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.