दिल्ली की जनता की राय लेकर ही तैयार हो रहा है बजट : दीपक गाबा
हर वर्ग का ध्यान रख बना रही है सरकार योजना
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली सरकार शपथ लेने के एक पखवाड़े के भीतर ही वर्किंग मॉड में दिख रही है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के अध्यक्ष दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा उनके सहयोगी मंत्री रविवार तथा अन्य अवकाश के दिनों में भी काम कर रहे है क्योंकि पिछले ढाई दशक में दिल्ली का विकास काफी अवरुद्ध हो गया है लिहाजा उसे पटरी पर लाने के लिए भाजपा सरकार को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है |
दीपक गाबा कहते हैं स्वास्थ्य सेवाएं हो या शिक्षा व्यवस्था अथवा सड़कों ,प्रमुख मार्गों का रखरखाव हो सबका ढांचा ध्वस्त हुआ पड़ा है लिहाजा दिल्ली सरकार को कड़ा होमवर्क करना पड़ रहा है | दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली सरकार का प्रस्तावित बजट जन भावनाओं तथा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है | और ऐसा पहली बार हो रहा है बजट की तैयारी में जनता की भागीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है | मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ-साथ दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर रहे हैं और उन्हें बजट में शामिल करने की योजना बना रहे हैं |
दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली के विकास को समर्पित रहेगा दिल्ली सरकार का बजट क्योंकि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता की राय जानकर ही दिल्ली का बजट तैयार कर रही है | भाजपा के तमाम विधायक जनता के बीच पहुंचकर कैसा हो बजट यह जानने का प्रयास कर रहे हैं | दीपक गाबा नें दिल्ली सरकार तथा भाजपा हाईकमान के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा भाजपा ही ऐसा कर सकती है | दीपक गाबा कहते हैं सरकार की तरफ से बाकायदा वाट्सअप नम्बर तथा ईमेल भी जारी की गई है जिस पर आम जनता भी अपने सुझाव दिल्ली सरकार को भेज सकती है | दीपक गाबा कहते हैं भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है उनकी सरकार जनता से सीधे संवाद कर ही सरकार चलाएगी | उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है, निश्चित रूप से भाजपा की सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है | दीपक गाबा कहते हैं जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली का विकास अवरुद्ध हुआ है, उसे एक निश्चित दृष्टिकोण के साथ पुनः पटरी पर लाना बेहद जरूरी है। दीपक गाबा नें कहा कि विधानसभा में जिस प्रकार से कैग की रिपोर्ट से अरविंद केजरीवाल के एक-एक भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है वह स्पष्ट करता है कि दिल्ली में 2015 से सिर्फ़ लूट और घोटालों के लिए सरकार चलाई जा रही थी।