मुफ्त रेवड़ियों की बात करने वाली आप सरकार फिर से गुमराह कर रही है लोगो को : मुकेश बंसल

0
225
मुकेश बंसल
मुफ्त रेवड़ियों की बात करने वाली आप सरकार फिर से गुमराह कर रही है लोगो को : मुकेश बंसल

मुफ्त रेवड़ियों की बात करने वाली आप सरकार फिर से गुमराह कर रही है लोगो को : मुकेश बंसल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन ) : अपना कुनबा बिखरते देख आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सरकार एक बार फिर से मुफ्त रेवड़ियों की बात कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है | लेकिन दिल्ली की जनता इस बार किसी धोखे में नहीं आने वाली और दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी तय है | यह कहना है कर्दम पुरी से निगम पार्षद मुकेश बंसल का |

मुकेश बंसल कहते हैं शराब नीति लागू करके आम आदमी पार्टी महिलाओं को बर्बाद करने के बाद मुफ्त की रेवड़ियों की बात कर रही हैं। आम आदमी पार्टी वर्तमान की बदहाली को नजरअंदाज करके भविष्य की घोषणा प्रति माह 1000 रुपये महिलाओं को एक बार फिर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। बसों के लंबे इंतजार और भारी भीड़ के बीच मुफ्त यात्रा, बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से महिलाओं सहित दिल्ली की जनता को भारी नुकसान हुआ है। दिल्ली की हर कौने और नुक्कड़ पर शराब नीति के तहत ठेके खोलकर केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के घरों को बर्बाद कर दिया है। आम आदमी पार्टी महिलाओं की भावनाओं से खेलने का काम कर रही है |

मुकेश बंसल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में अरविन्द केजरीवाल ने सत्ता हथियाने के लिए लोगों से जो झूठे वादे किए थे उन्हें कभी पूरा नही किए। झूठ के भ्रम में जनता पेंशन, राशन जैसी बेसिक जरूरतों का इंतजार ही करते रहे है जबकि गंदा पानी, महंगी बिजली, ढहती शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से जनता पूरी तरह त्रस्त है। आम आदमी पार्टी ने लोगों को बर्बाद कर दिया है |

बेरोजगारी में भी राजधानी अव्वल नम्बर पर है, आम आदमी पार्टी ने हर चुनाव में लाखां युवाओं को रोजगार देने का सिर्फ वादा किया, निभाया नही। युवा पढ़ लिखकर रोजगार न मिलने से हताश है, और केजरीवाल की शराब नीति ने उस नशे की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here