वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली हुए टीम से बाहर

0
164

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने के अंतमें होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 खिलाड़यों का टीम में चयन किया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी गई हैं। बोर्ड की ओर से रिलीज बयान में विराट कोहली के बारे में कोई अपडेट नहीं है, जबकि केएल राहुल और कुलदीप यादव के लिए कहा गया है कि अगर वे फिट हुए तो खेलेंगे। विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। विराट और बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है, जो इस पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे इसी महीने 22 जुलाई से वनडे सीरीज में अभियान का आगाज करेगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 27 को खेला जाना है। वहीं दोनों टीनों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की आगाज 29 जुलाई से होगा। दूसरा मैच 1 अगस्त को होगा जबकि तीसरा 2 और चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाना है जबकि आखिरी मैच 7 अगस्त होगा।

IND vs WI: India Squad For West Indies T20Is Announced

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इस तरह है:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here