तमिलनाडु में बड़ा हादसा, भगदड़ में 4 महिलाओं की मौत, 11 घायल

0
116

तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में वानियामबाडी के पास भगदड़ में चार बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये भगदड़ एक साड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई। तिरुपत्तूर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वानियामबाडी में थाईपुसम के अवसर पर आज एक व्यक्ति द्वारा मुफ्त ‘वेश्टि’ और साड़ियां बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ‘वेश्टि’ और साड़ियां पाने के लिए टोकन लेने के दौरान हुई भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई।

इस बीच घटना पर दुख जताते हुए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भगदड़ में जान गंवाने वाली महिलाओं के परिवारों के लिए प्रत्येक को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि थाईपूसम उत्सव के दौरान मुफ्त साड़ी पाने के लिए 1,000 से अधिक महिलाओं की भीड़ इकट्ठी हुई थी। थाईपुसम हिंदू तमिल समुदाय द्वारा थाई के तमिल महीने में पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला एक त्योहार है।

इससे पहले एक निजी संगठन ने घोषणा की थी कि वह थाईपूसम के मौके पर महंगी साड़ियां बांटेगा। भारी संख्या में महिलाएं इकट्ठी हो गईं, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। अस्पताल में भर्ती कई लोगों में से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here