वर्ल्ड लेवल की बात करते हैं सफाई में रैंकिंग मिली नब्बे वीं : दीपक गाबा

0
78
वर्ल्ड लेवल की बात करते हैं सफाई में रैंकिंग मिली नब्बे वीं : दीपक गाबा
वर्ल्ड लेवल की बात करते हैं सफाई में रैंकिंग मिली नब्बे वीं : दीपक गाबा

वर्ल्ड लेवल की बात करते हैं सफाई में रैंकिंग मिली नब्बे वीं : दीपक गाबा

      * भ्रष्टाचार में लगे रहे ,नहीं दिया ध्यान

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : हर मामले में खुद की योजनाओं को वर्ल्ड लेवल की बताने वाली आम आदमी सरकार की पोल रोजाना खुलती जा रही है | ताजा मामला स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली नगर निगम की रैंकिंग बेहद शर्मनाक नब्बे वें नम्बर पर रही है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं इसके लिए दिल्ली की सरकार तथा आम आदमी शासित दिल्ली नगर निगम ही जिम्मेदार है  | दीपक गाबा कहते है दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्रियों साथ-साथ इस पार्टी में  निगम के कर्णधार अपनी  पार्टी के दूसरे राज्यों में विस्तार में लगे रहते हैं उन्हें दिल्ली के विकास से कुछ लेना देना नहीं है सर्वेक्षण नें उनकी कलई खोल दी है जिस दिल्ली को वे वर्ल्ड लेवल की बताते नहीं थकते उसकी सफाई तो ठीक से करा नहीं सकते और कुछ काम तो क्या करायेगें |

दीपक गाबा कहते हैं आम आदमी पार्टी नें अपने चुनाव में दिल्ली को कूड़ा मुक्त शहर बनाने तथा दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को हटवाने का वायदा किया था लेकिन ना तो दिल्ली साफ़ हुई और ना ही डेढ़ साल में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ही हटवाया गया | यदि ऐसा किया होता तो आज सर्वेक्षण में इतनी निराशाजनक हालत नहीं होती | दीपक गाबा कहते हैं आम आदमी पार्टी की सरकार केवल आरोप प्रत्यारोप की राजनीती करती है उसे दिल्ली की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं  है | उनकी हालत यह है यदि कुछ केंद्र सरकार नें अच्छा कर दिया तो झूठा श्रेय लेते हुए कह देते हैं हमने कर दिया और यदि कुछ नहीं हुआ तो रटा -रटाया आरोप कि केंद्र सरकार नें हमें यह काम नहीं करने दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here