सुप्रीम कोर्ट नें दिखाया आम आदमी पार्टी को आईना : मुकेश बंसल

0
216

 

सुप्रीम कोर्ट नें दिखाया आम आदमी पार्टी को आईना : मुकेश बंसल

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत शानदार है और मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करता हूं। मुकेश बंसल ने कहा की जिस समय एल्डरमैन नियुक्त किए गए थे उस समय भी सही तरह से ही नियुक्त किए गए थे व कानून के दायरे में रहते हुए किए गए थे लेकिन नासमझ आम आदमी पार्टी पहुंच गई सुप्रीम कोर्ट यह कहने की जब सरकार आम आदमी पार्टी की है तो मनोनित निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी के ही होने चाहिए। मुकेश बंसल ने आगे कहा की अब अगर आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को स्वीकार करते हुए स्टैंडिंग कमेटी व अन्य कमेटियों को गठित कर ले, तो इतना हो सकता है कि दिल्ली नगर निगम सही रास्ते पर आनी शुरू हो जाए। मुकेश बंसल ने कहा की दिल्ली नगर निगम में आज जो 250 निगम पार्षद है चाहे वह कांग्रेस के हो, भाजपा के हो, आम आदमी पार्टी के हो वह लगभग सभी निगम पार्षद परेशान है और वह परेशान इसलिए है क्योंकि जो काम दिल्ली नगर निगम में होना चाहिए वह नहीं हो रहा है क्योंकि निगम पार्षदों के पास फंड ही नहीं है,

मुकेश बंसल ने कहा की कोई कितना भी अन्याय करने की कोशिश कर ले कानून से बड़ा कोई नहीं होता, कानून न्याय जरूर करता है और मैं उम्मीद करता हूं की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब दिल्ली नगर निगम अपने मूलभूत कार्यों को करना शुरू कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here