चौ.चरण सिंह के नाम पर द्वार का शुभारम्भ किया सुरेन्द्र चौधरी नें
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : गोकल पूरी विधानसभा में मीत नगर मे भारत पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह के नाम से एक द्वार बनाने का शुभारम्भ गोकल पूरी विद्या पक चौ सुरेंद्र कुमार के सो जन्य से किया गया इस कार्यक्रम में जसवंत सिंह निगम पार्षद विनोद राणा अध्यक्ष अखिल भारतीय ओबीसी विचार मंच नरेश मलिक रामवीर मलिक सुमन्त मलिक रामपाल बाल्यान जीव राठी चन्द्र पाल चौहान वीरेंद्र सिंह ठेकेदार जसवीर बाल्यान नरेश राणा शामिल हु चौ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि चौ चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे है और हमेशा ही किसान व मजदूर की लड़ाई लडते रहे है उनके योगदान को देश कभी भुला नही सकता चौ चरण सिंह द्वार को बनाने के लोगो की इच्छा थी कि यहां पर एक द्वार का चौ साहब के नाम से हो विनोद राणा नें सुरेन्द्र का धन्यवाद करते कहा कि भारत रत्न चौ चरण सिंह के नाम से द्वार बनाया जा रहा है हम धन्यवाद करते है विधायक का जिन्हे चौ चरण सिंह के योगदान को याद किया |