संभल में मस्जिद पर रंग फेंकने के बाद हुआ पथराव, भारी पुलिस हुई तैनात
होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक मस्जिद पर कथित तौर पर रंग फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जमकर पथराव भी हुआ था। हलांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। आपको बता दें कि कल पूरे देश में होली का पर्व मनाया गया है, इस मौके पर कोई गड़बड़ी न हो इसलिए भारी पुलिस की तैनाती भी की गई थी। होली पर राज्य में माहौल खराब न हो इसलिए अलीगढ़ में पुलिस ने होली के दिन शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों से ढकवा दिया था।
संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया
संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र के खग्गू सराय में शुक्रवार दोपहर होली जुलूस के दौरान किसी अराजक तत्व द्वारा मस्जिद पर रंग फेंकने की घटना की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि मस्जिद पर रंग फेंकने के पश्चात पथराव की घटना हुई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस को सुरक्षित तरीके से इलाके से निकाला। उन्होंने बताया कि मस्जिद पर लगे रंग को स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा साफ करा दिया गया और क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति है।
थाना सम्भल क्षेत्रान्तर्गत होली के जुलूस के दौरान अराजक तत्व के द्वारा मस्जिद पर रंग फेंके जाने के सम्बन्ध में #SPSambhal @chakreshm द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/0dvIGVo1NB
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) March 18, 2022
मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात
इसके बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों से बात करने के बाद मामले को शांत कराया. मौके पर शांति है. मस्जिद पर लगे रंग को साफ करा दिया गया है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.