Asia Cup 2022: फाइनल से पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

0
138

श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह मुकाबला फाइनल की ड्रेस रिहर्सल था क्योंकि रविवार को यही दोनों टीम खिताबी मुकाबले में खेलेंगी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को श्रीलंका ने सिर्फ 121 रन पर समेट दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 124 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान ने 122 रनों लक्ष्य को डिफेंड करते हुए दूसरी पारी की शानदार शुरुआत की और पहले दो ओवर में दो विकेट लिए। मोहम्मद हसनैन ने कुशल मेंडिस को, जबकि हारिस रऊफ ने दनुष्का गुनतिलक को शून्य रन पर पवेलियन लौटाया। धनन्जय डी सिल्वा (09) का विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए भानुका राजपक्षे ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 24 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ 51 रन की साझेदारी की और मैच को श्रीलंका की झोली में डाल दिया। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन की बनाए। हसरंगा ने तीन गेंदों पर 10 रन बनाये और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान और श्रीलंका दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले फाइनल के लिए रविवार को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इससे पहले श्रीलंका ने वानिंदू हसरंगा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में शुक्रवार को 121 रन पर ऑलआउट किया। हसरंगा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर चार ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और कप्तान बाबर आजम सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया। महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए जबकि धनंजय डी सिल्वा और चमिका को करुणारत्ने को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here