बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बताया जा रहा हैं की गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान को सुखविंदर सिंह के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गोवा पहुंचने के बाद सुखविंदर पार्टी के बहाने सोनाली को नॉर्थ गोवा के कर्ली रेस्तरां में लेकर गया था। वहां पर सोनाली के पानी में सुधीर सांगवान ने कुछ मिला दिया था। पानी पीने के बाद सोनाली की तबियत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद सुखविंदर और सुधीर सांगवान उन्हें होटल वापस लेकर गए। यहीं से वह दोनों बीजेपी नेता को अंजुना के अस्पताल में लेकर गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सोनाली के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था। सुखविंदर ने इस बात को माना है कि सोनाली को लिक्विड के रूप में ड्रग्स दिया गया। आरोपी टॉयलेट में सोनाली फोगाट को लेकर गए थे, वे 2 घंटे तक वहीं रहे। अंदर क्या किया इस पर जब पूछताछ की गई तो दोनों आरोपी कुछ नहीं बोल रहे हैं। हम पूछताछ कर रहे हैं ताकि आगे का पता लगा सके। जिस तरह का परिवार वाले आरोप लगा रहे थे उसके एविडेंस नहीं मिले हैं। मुंबई से भी कुछ लोग सोनाली से मिलने आने वाले थे। कोई स्पेसिफिक इंजरी नहीं थी जिस वजह से डॉक्टर ने पहले मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया था। सीसीटीवी में दिखाई दिया कि बहुत सारे लोग पार्टी में आए थे। कौन सा ड्रग्स दिया गया था, इस बारे में अभी पता नहीं चला है। बोतल कहां फेंकी गई इस संदर्भ में जांच चल रही है।