दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला, बेटी के यहां पहुंचा था पिता, सामने आई ये बात

0
90

बेतिया में दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला, बेटी के यहां पहुंचा था पिता, सामने आई ये बात

Bihar Bettiah Crime News Son In Law Killed His Father In Law ANN | Bettiah  Crime News: बेतिया में दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला, बेटी के यहां  पहुंचा था पिता,

घटना के बाद मृतक अमरुल्लाह शेख की बेटी हसनतारा सदमे में है. पूरा मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव का है. दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज में एक दामाद ने अपने ससुर की जान ले ली. घटना मंगलवार (14 नवंबर) देर रात की है. दामाद ने ससुर को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अलिफ शेख को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना महुअवा गांव की है. घर के अन्य सदस्य घटना के बाद से फरार हैं.

यह बात सामने आई है कि बेटी हसनतारा खातून की पिटाई की खबर पर उसका पिता अपने दामाद से पूछने के लिए ससुराल पहुंचा था. ससुर ने अपने दामाद से सिर्फ इतना ही पूछा कि बेटी के साथ मारपीट क्यों की जाती है इसको लेकर ससुर और दामाद के बीच बहस होने के बाद मारपीट भी हो गई. मारपीट के दौरान अमरुल्लाह शेख की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. अमरुल्लाह शेख की बेटी सदमे में है.

अमरुल्लाह शेख की बेटी ने लगाए हैं ये आरोप

घटना के बारे में हसनतारा खातून के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. हसनतारा खातून ने आरोप लगाया है कि पहले से ही उसका पति मारपीट करता था. मारपीट की सूचना पिता को मिली थी. इस पर वो पूछने के लिए ही पहुंचे थे. घर पहुंचकर पूछताछ करने लगे. इसी बीच पति अलिफ शेख और उसका भाई पिता के साथ मारपीट करने लगे. इसमें उसके पिता की मौत हो गई.

इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक अमरुल्लाह शेख के दामाद अलिफ शेख और उसके भाई ने मारपीट की है. घटना में अमरुल्लाह शेख की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. वहीं नरकटियागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित अलिफ शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here