अमेठी में स्मृति ईरानी बोलीं- मोदी का हनुमान बन कर कांग्रेस की लंका में आग लगानी है

0
18

अमेठी में स्मृति ईरानी बोलीं- मोदी का हनुमान बन कर कांग्रेस की लंका में आग लगानी है

Amethi Lok Sabha सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच स्मृति ईरानी और दीपक सिंह ने अलग-अलग कार्यक्रमों में जुबानी हमले किए.

उत्तर प्रदेश की वीआईपी लोकसभा सीट अमेठी में मंगलवार को हनुमान जयंती पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों राम भक्त हनुमान की शरण में पहुंचे. इस दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की तुलना लंका से कर डाली. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी का हनुमान बन कर कांग्रेस की लंका में आग लगानी है. सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कहा कि अमेठी में कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह अपने समर्थकों के साथ आज हनुमान जयंती के दिन उल्टा गढ़ा स्थित बजरंगबली की 54 फीट की प्रतिमा का दर्शन करने के बाद बीजेपी को हाथों आड़े लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here