शाबाज को मिल रही है पूरे क्षेत्र से शाबाशी
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : शाहदरा का शाबाज देखते ही देखते अपने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया | उसे अपने परिजनों के अलावा आसपास के लोगो के अलावा पूरी कॉलोनी के लोग बधाई देने उसके घर पहुंच रहे है | शाबाज नें गत दिनों सीए की परीक्षा काफी अच्छे रैंक से हांसिल की है | ऐसा होने पर उनके आसपास के क्षेत्रों तथा पूरी कालोनी में ही ख़ुशी का माहौल है | लोग उन्हें शुभकामनाएं देने उनके घर पहुंच रहे हैं |
शाबाज के पिता सदाकत का कहना है शाबाज नें इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है वह रोजाना 15 -16 घंटे अपनी पढाई करता था हमें उम्मीद थी शाबाज की मेहनत रंग लाएगी | शाबाज के परिजन सगीर हसन नें कहा एक दिन शाबाज पूरे शहर में अपनी मेहनत से खंडन का नाम रोशन करेगा | शाबाज नें कहा उनकी कामयाबी के पीछे उनके परिजनों का बहुत बड़ा योगदान है |