बड़ी खबर : सोलापुर जिले में तेज रफ्तार कार ने तीर्थयात्रियों को कुचला, 7 की मौत

0
279

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में आज देर शाम बड़ा हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है।  यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।  उन्होंने बताया कि  सोलापुर जिले में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने तीर्थयात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना मुंबई से करीब 390 किलोमीटर दूर संगोला शहर के पास शाम करीब 6.45 बजे हुई, जब 32 तीर्थयात्रियों (वारकरी) का एक समूह कोल्हापुर जिले के जठरवाड़ी से मंदिर नगर पंढरपुर के लिए एक बहु-दिवसीय धार्मिक यात्रा (डिंडी) पर था।

उन्होंने कहा कि समूह ने तीन दिन पहले कोल्हापुर से चलना शुरू किया था और जैसे ही वे संगोला पहुंचे, एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here