मोदी जी के जन्मदिन पर मनाया जा रहा है सेवा पखवाड़ा : गुरमीत सिंह सूरा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.)दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के आह्वान पर, पूर्वी लोक सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है | कार्यकर्ताओं द्वारा कई क्षेत्रों में लोक सेवा को समर्पित भारत के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, के 73 वें जन्मदिन को “सेवा पखवाड़ा” नामक एक साप्ताहिक सेवा पहल के साथ मनाया। जिसकी एक झलक पूर्वी दिल्ली लोक सभा में सरदार गुरमीत सिंह सूरा (सह प्रभारी पश्चिमी जिला, सह प्रभारी सिख सेल एवं विशेष कार्यकारणी सदस्य सिख सेल) के कार्यालय के निकट देखि गयी |
उन्होंने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और सफलता हेतु अरदास की जिसके उपरांत लंगर सेवा प्रारंभ की गई | कार्यक्रम में गुरमीत सिंह के कर्मठ सहयोगी सिमरनदीप सिंह , हरदीप सिंह गोल्डी , तरुण सलूजा , रमन वोहरा , तरुण भाटिया , तरूण जैन , किटी मल्होत्रा , गुरमीत सिंह जॉय , कुलविंदर सिंह , प्रभदीप सिंह , चरणजीत सिंह , जगरूप सिंह , राहुल कुमार , सुरेश कुमार , श्रीमती लाली , गौतम वोहरा , रवि कुमार एवं
अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त हुआ ।
सेवा पखवाड़ा” पहल, भाजपा के ग्रासरूट स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के एकता और समर्पण के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का सम्मान करने का एक अनूठा और सार्थक तरीका था। इसने उनके द्वारा सेवा और एकता की भावना को प्रकट किया।सेवा पखवाड़े के दौरान, कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को लंगर प्रदान करने के लिए अथक रूप से काम किए। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य और सफलता के लिए विशेष प्रार्थना और अरदास भी की।गुरमीत जी ने बताया की “इस पहल का मकसद हमारे प्रिय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे राष्ट्र के विकास के लिए उनके अविचलित समर्पण का प्रतीक है |