Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दंतेवाड़ा में 25 लाख के इनामी समेत तीन नक्सली ढेर

0
11

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दंतेवाड़ा में 25 लाख के इनामी समेत तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह जिले के गीदम थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली समेत तीन नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद मौके से तीन शवों के साथ एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव राय ने बताया कि खुफिया सूत्रों से गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोडगा और इकेली गांवों के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस की विशेष इकाइयां – जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल थे। जब जवान मंगलवार सुबह करीब आठ बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित जंगल में पहुंचे, तो वहां छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर हो गए।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान तेलंगाना के वारंगल निवासी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई है। वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) का सक्रिय सदस्य था। यह संगठन नक्सलियों के सबसे मजबूत संगठनों में से एक माना जाता है। सुधीर के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मारे गए दो अन्य नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी रखा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली वहां मौजूद न हो।

इस साल अब तक 116 नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। इनमें से 100 नक्सली बस्तर संभाग के सात जिलों – बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, सुकमा, कोण्डागांव और बस्तर में मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने 20 मार्च को बीजापुर और कांकेर जिलों में दो मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया था।

छत्तीसगढ़ सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार नक्सल उन्मूलन के लिए अभियान चला रही हैं। डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन जैसे विशेष बल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर हुई इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर का खात्मा नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका है। सुरक्षाबलों की लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं और उनके शीर्ष नेताओं की संख्या लगातार घट रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here