ऐतिहासिक है दिल्ली सरकार का बजट : मुकेश बंसल

0
11
मुकेश बंसल
ऐतिहासिक है दिल्ली सरकार का बजट : मुकेश बंसल

ऐतिहासिक है दिल्ली सरकार का बजट : मुकेश बंसल

* बजट दिल्ली को एक नई दिशा देगा

– हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली ,मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में अपने कार्यकाल का जो पहला बजट पेश किया है वह ऐतिहासिक है | जो कि दिल्ली को एक नई दिशा देगा | यह कहना है कर्दमपुरी वार्ड से भाजपा पार्षद मुकेश बंसल का | मुकेश बंसल कहते हैं यह बजट ‘भ्रष्टाचार और अक्षमता’ के युग को समाप्त कर नई शुरुआत की नींव रखेगा. इस बार दिल्ली सरकार का कुल बजट 1 लाख करोड़ रखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में 31.5 फीसदी ज्यादा है | खास बात यह रही कि कैपिटल एक्सपेंडिचर को दोगुना कर 28,हजार करोड़ कर nदिया गया है, जो बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों को रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम है |

मुकेश बंसल कहते हैं बजट में भाजपा ने अपनी गारंटी को पूरा करते हुए महिला सशक्तिकरण: ‘महिला समृद्धि योजना’ के लिए 5,100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को 2,500 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी | इसके साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा हेतु 50
हजार सीसीटीवी कैमरे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगाए जाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके | इसी तरह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 21सौ 44 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है | तथा 100 अटल कैंटीन स्थापित करने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है , जिससे सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध हो सकेगा |

मुकेश बंसल बताते है यातायात और कनेक्टिविटी: दिल्ली-एनसीआर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक हजार करोड़ का बजट.सड़कों और पुलों के विकास पर 3, हजार 843 करोड़ खर्च किए जाएंगे | इसी तरह जल और सफाई साफ पेयजल और स्वच्छता के लिए 9 हजार करोड़ का विशाल बजट तय किया गया है.सीवर ट्रीटमेंट प्लांट्स के उन्नयन पर 500 करोड़ और पुरानी सीवर लाइनों की मरम्मत पर 250 करोड़ खर्च होंगे | जिससे निश्चित रूप से सीवर
सिस्टम में सुधार आएगा | मुकेश बंसल ने कहा कि यह बजट दिल्ली को एक नई दिशा देगा, जहां पारदर्शिता, विकास और सामाजिक सुरक्षा प्राथमिकता में होंगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here