घोटालों की अब तो हद ही हो गई मोहल्ला क्लीनिकों में भी फर्जीवाड़ा : दीपक गाबा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार का ढोल पीट-पीट कर दिल्ली तथा पंजाब की सत्ता में आई थी अब पूरी तरह से बे-नकाब हो चुकी है | आलम यह है कि अब इस सरकार की जो भी फ़ाइल खोलो उसमे भ्रस्टाचार सामनेआता है | और वो भी छोटा मोटा नहीं सैकड़ों करोड़ो का | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं लोगो की जिन्दगी से जुड़े मामले में भी यह सरकार भ्रस्टाचार कर रही है और खुद को कट्टर ईमानदार भी बताती नहीं थकती |
दीपक गाबा कहते हैं आबकारी घोटाला पूरी दुनिया नें देखा जिसमें हजारों करोड़ की हेराफेरी किसी से छिपी नहीं है उस घोटाले में उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया जेल में काफी समय से हैं | आप पार्टी के प्रमुख नेता राज्य सभा सांसद संजय सिंह जेल में है | खुद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जांच का सामना करने से कतरा रहे हैं उनका भी जेल जाने का नम्बर कभी भी लग सकता है | आप सरकार के दूसरे मंत्री सतेन्द्र जैन भी गंभीर आरोपों में जेल में है इनके और भी कई नेता जेल में है जिन्हें किसी भी न्यायालय से जमानत तक नहीं मिल रही और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन सभी को कट्टर ईमानदार तथा देशभक्त बताते नहीं थकते |
दीपक गाबा कहते हैं ताजा मामला उन मोहल्ला क्लीनिकों का है जिन्हें ये अपनी सियासत की तुरुप का इक्का मानते हैं और दावा करते हैं पूरी दुनिया में स्वास्थ्य के मामले में यह सबसे बेहतरीन योजना है | मौहल्ला क्लिनिक जो कि लगो के स्वास्थ्य से जुड़ा मसला है उसमें भी स्वास्थ्य जांच से ले घटिया दवाईयों की सप्लाई का भ्रस्टाचार सामने आया है जिसकी जांच के आदेश उप राज्यपाल नें दिए है | अब सी.बी.आई.इस मामले की जांच करेगी | दीपक गाबा कहते हैं आम आदमी पार्टी की अरविन्द केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार के मामले में एक दर्जन से ज्यादा मामलों में जांच का सामना कर रही हैं | दीपक गाबा कहते हैं जितने भ्रष्टाचार इस सरकार के समय में हुए हैं किसी भी राज्य सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए |