उद्यमियों से भेंट कर समस्याओं पर चर्चा की संजय गोयल नें

0
259
संजय गोयल
उद्यमियों से भेंट कर समस्याओं पर चर्चा की संजय गोयल नें

उद्यमियों से भेंट कर समस्याओं पर चर्चा की संजय गोयल नें

* बदलाव की दिशा में काम करने का किया आह्वान

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारतीय जनता पार्टी शाहदरा विधानसभा प्रत्याशी संजय गोयल द्वारा आज नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे और नया बदलावनई उम्मीद की उद्घोषणा के साथ विधानसभा के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र , फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र, दामोदर पार्क और दिलशाद गार्डन में कार्यरत बड़ी संख्या में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित किया गया |

औद्योगिक क्षेत्र में आज की बैठक में चेयरमैन डॉ अनिल गुप्ता, प्रधान राकेश बंसल,महासचिव नरेंद्र छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अनुराग जैन, सहसचिव विनीत जैन सहित हरीश गर्ग, राहुल गुप्ता, राम भाई, नीरज गुप्ता सहित बहुत बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने पार्षद कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी औद्योगिक क्षेत्र को हर प्रकार के भ्रष्टाचार और लाइसेंस राज से मुक्त रखा था तथा औद्योगिक क्षेत्र को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई थी इस बार फिर विधानसभा चुनाव में विजयी होने के बाद उनका मुख्य लक्ष्य औद्योगिक क्षेत्र को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाओं जैसे सीवर व्यवस्था दुरुस्त करना, पुरानी पानी की सप्लाई लाइनों को बदलना, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाना, उद्यमियों को पार्किंग स्थल उपलब्ध कराना जैसी अनेकों समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा गौरमतलब बात है कि भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल स्वयं भी यहाँ से सफल और स्थापित उद्यमी है साथ ही साथ वह स्वयं झिलमिल और फ्रेंड्स कॉलोनी सीईटीपी सोसायटी के वरिष्ठ उपप्रधान है अपने संबोधन में संजय गोयल ने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली वासियों के लिए बेहतर शिक्षा , स्वास्थ्य मुहैया कराना है और रोजगार की सुनिश्चित करना है। वह बदलाव की दिशा में काम करेंगे हमारे लिए चुनाव केवल राजनीति का हिस्सा नहीं बल्कि एक मिशन है हम हर क्षेत्र में समान विकास और बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here